बेलग्रेड. भारत के स्टार मुक्केबाज ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के दूसरे दौर में जगह बना ली है. वहीं दीपक बोहरिया ने अपने डेब्यू मैच में जीत हासिल करके प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे शिव थापा ने एकतरफा मुकाबले में कीनिया के विक्टर नियाडेरा के खिलाफ 5-0 से जीत दर्ज की.
एशियाई चैंपियनशिप के सिल्वर मेडलिस्ट दीपक ने भी किर्गिस्तान के अजात उसेनालीव के खिलाफ राउंड ऑफ 16 मुकाबले में 5-0 की जीत के दौरान विरोधी मुक्केबाज का कोई मौका नहीं दिया. इस टूर्नामेंट में 2015 में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले शिव अंतिम 32 दौर में सिएरा लियोन के जॉन ब्राउन से भिड़ेंगे. यह मैच 30 अक्टूबर से खेला जायेगा.
दीपक की राह हालांकि आसान नहीं होगी. उन्हें एक नवंबर को कजाखस्तान के साकेन बिबोसिनोव से भिड़ना है जो ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता हैं. इससे पहले सोमवार रात को डेब्यू कर रहे आकाश सांगवान (67 किग्रा) ने तुर्की के फुरकान एडम पर 5-0 की आसान जीत से दूसरे दौर में प्रवेश किया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-
हार्दिक पांड्या के कंधे की चोट गंभीर नहीं, खेल सकते हैं अगला मैच
भारत-पाक मैच में उर्वशी रौतेला को देखकर लगने लगी पंत से नजदीकियों की अटकलें
टी-20 विश्व कप : बांग्लादेश-श्रीलंका मैच में आपस में भिड़े खिलाड़ी, हाथापाई की बनी स्थिति
टी20 वर्ल्ड कप: दूसरे अभ्यास मैच में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया
भारत-पाक मैच विरोध पर बोले राजीव शुक्ला, खेलने से इंकार नहीं कर सकते
Leave a Reply