नई दिल्ली. मारिब शहर के दक्षिण में यमन विद्रोहियों की दागी मिसाइल से 13 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, इसमें एक बच्चा भी शामिल है. इस मिसाइल से यहां के आदिवासी नेता के घर पर हमला किया गया था. यह जानकारी शुक्रवार को सेना और चिकित्सा सूत्रों ने दी. एक सरकारी सैन्य अधिकारी ने कहा कि यह बैलिस्टिक मिसाइल से किया गया हमला था. आदिवासी नेता शेख अब्दुल लतीफ अल-किबली के घर पर एक बैठक का आयोजन किया गया था और इसमें अन्य नेता भी मौजूद थे. चिकित्सा सूत्रों ने मरने वालों की संख्या की पुष्टि करते हुए बताया कि इनमें एक बच्चा भी शामिल है.
मारिब एक रणनीतिक शहर है जो तेल समृद्ध प्रांत मारिब की राजधानी भी है. प्रांत और शहर का नाम एक जैसा है. यह उत्तरी यमन में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सरकार का अंतिम गढ़ है. ईरान समर्थित हुथियों ने फरवरी में शहर पर कब्जा करने के लिए एक बड़ा अभियान शुरू किया था और कुछ समय शांत रहने के बाद हाल के हफ्तों में उन्होंने फिर से आक्रमण शुरू कर दिए हैं. इस हफ्ते उन्होंने दावा किया था कि वे मारिब शहर के करीब पहुंच गए हैं और शहर को उन्होंने घेर लिया है.
सैन्य अधिकारी ने बताया कि मिसाइल हमले में एक बच्चे के साथ चार आदिवासी नेता भी मारे गए हैं. इधर, यमन के सूचना मंत्री मोअम्मर अल-एरियानी ने ट्विटर पर कहा कि इस हमले में आदिवासी नेता क़िबली के दो बेटों सहित कम से कम 12 लोग मारे गए हैं. अन्य लोगों की पहचान नहीं हो सकी है. उन्होंने लिखा है कि हूथी मिलिट्री ने जानबूझकर गांवों और घरों पर बमबारी जारी रखी है, ताकि वह नागरिकों के बीच अधिक से अधिक लोगों को निशाना बना सकें. इससे सैकड़ों परिवारों और विस्थापितों को पलायन करना पड़ा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-इलाज के लिए दिल्ली और चेन्नई में स्थापित होंगे कंटेनर, आपात स्थिति में किया जा सकेगा शिफ्ट: मांडविया
आगरा पहुंचे राकेश टिकैत, बोले- दिल्ली धरना स्थल पर मनेगी किसानों की दीपावली
दिल्ली के ओल्ड सीमापुरी में एक घर में लगी भीषण आग, घटना में चार लोगों की मौत
दिल्ली यूनिवर्सिटी में अब तक 52,000 से अधिक छात्रों ने लिया एडमिशन
दिल्ली में प्रदूषण, पड़ोसी राज्यों के पराली जलाने से बढ़ा है: सीएम केजरीवाल
Leave a Reply