देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 14 हजार केस दर्ज, 549 की मौत

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 14 हजार केस दर्ज, 549 की मौत

प्रेषित समय :10:41:49 AM / Sat, Oct 30th, 2021

नई दिल्ली. देश में जानलेवा कोरोना वायरस (का प्रकोप अभी भी बरकरार है. देश में अभी भी बड़ी संख्या में मौतें हो रही हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 14 हजार 313 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, कल 549 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद अब तक मरने वाले लोगों की संख्या 4 लाख 57 हजार 740 हो गई है. जानिए देश में कोरोना वायरस की ताजा स्थिति क्या है.

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 13 हजार 543 लोग ठीक हुए हैं. देश में इस वक्त सक्रिय मामलों की कुल संख्या एक लाख 61 हजार 555 है. देश में अब तक कोरोना के 3 करोड़ 42 लाख 60 हजार 470 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से अब तक 3 करोड़ 36 लाख 41 हजार 175 लोग ठीक हो चुके हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कल कोरोना की 56 लाख 91 हजार 175 डोज दी गईं. जिसके बाद देश में अब तक 105 करोड़ 43 लाख 13 हजार 977 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 11 लाख 76 हजार 850 सैंपल टेस्ट किए गए. जिसके बाद कल तक कुल 60 करोड़ 69 लाख 59 हजार 807 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

चीन में कोरोना विस्फोट: एक हफ्ते के अंदर 3 शहरों में लॉकडाउन, लाखों लोग घरों में कैद

देश में कोरोना की तीसरी लहर की आहट: 6 राज्यों में पहुंचा नया वेरिएंट

कर्नाटक के स्कूल में 32 बच्चे कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन ने परिसर को किया सील

जबलपुर में 100 करोड़ वैक्सीनेशन पर कोरोना योद्धाओं का सम्मान

जबलपुर मंडल के सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले कर्मचारियों को डीआरएम ने किया पुरस्कृत, कोरोना से मृत 70 कर्मियों को दी श्रद्धांजलि

Leave a Reply