लगातार चौथे दिन आज फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

लगातार चौथे दिन आज फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

प्रेषित समय :09:35:04 AM / Sat, Oct 30th, 2021

नई दिल्ली.  पेट्रोल डीजल की कीमतों का हाहाकार थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को लगातार चौथे दिन तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर दी गई है. सरकारी तेल कंपनियों ने शनिवार को पेट्रोल 35 पैसे प्रति लीटर महंगा कर दिया है. इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 108.99 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं,डीजल की बात की जाए तो शनिवार को डीजल 35 पैसा प्रति लीटर बढ़ा है. इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में एक लीटर डीजल की कीमत 97.72 रुपये हो गई है.

लेकिन दिल्ली के बाहर अन्य शहरों के हाल और भी बदतर हैं. देश के कई शहरों में पेट्रोल  20 रुपये लीटर के ऊपर बिक रहा है. राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 121.25 रुपये और डीजल 112.15 रुपये लीटर बिक रहा है. इसके अलावा मध्य प्रदेश के लगभग सभी जिलों में पेट्रोल 120 रुपये लीटर के करीब है. मध्य प्रदेश का बालाघाट जिला जो छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा से सटा है, वहां पेट्रोल की दरों ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है. बालाघाट में 1 लीटर पेट्रोल 120.06 रुपये है. जबकि डीजल 109.32 रुपये प्रति लीटर है.

देश के अन्य महानगरों की बात करें तो मुंबई में पेट्रोल 114.81 रुपये और डीजल 105.86 रुपये प्रति लीटर है. वहीं चेन्नई में पेट्रोल 105.74 रुपये और डीजल 101.92 रुपये प्रति लीटर और कोलकाता में पेट्रोल 109.46 रुपये और डीजल 100.84 रुपये प्रति लीटर के भाव से मिल रहा है.

बता दें कि राजस्थान, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश समेत कई जगहों पर डीजल 100 रुपये प्रति लीटर के पार बिक रहा है. बता दें कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये पार हो चुका है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पेट्रोल-डीजल के दामों ने बढ़ाई बोरिंग व्यवसाय की चिंता

एमपी के जबलपुर में पेट्रोल कीमत का अनूठे अंदाज में विरोध, 116 रुपए की युवक कांग्रेस ने बनाई मानव आकृति

बिहार में प्रत्याशी के पक्ष में वोट नहीं दिया तो पहले पीटा फिर पेट्रोल छिड़ककर जला दी माचिस

तेल देखो, तेल की मार देखो! पेट्रोल के कारण जनता से भी ज्यादा परेशान बाबा रामदेव?

फ्रांस में बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम तो कम सैलरी वालों को सरकार ने दिया शानदार ऑफर

Leave a Reply