एमपी के भिंड में ट्रेन चलते ही रेलवे ट्रैक पर गिरा बिजली का तार, करंट फैलने से मचा हड़कंप

एमपी के भिंड में ट्रेन चलते ही रेलवे ट्रैक पर गिरा बिजली का तार, करंट फैलने से मचा हड़कंप

प्रेषित समय :13:58:10 PM / Sat, Oct 30th, 2021

भिंड. मध्य प्रदेश में बड़ा रेल हादसा होने से बच गया. भिंड स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर इलैक्ट्रिक तार टूटकर गिरा और सब जगह करंट फैल गया. इससे पहले कि कोई ट्रेन वहां से निकलती रेलवे कर्मचारी तुरंत हरकत में आए और करंट को तुरंत बंद कर दिया.

घटना शुक्रवार सुबह की बताई जा रही है. अगर हादसा होता तो जान-माल के नुकसान का अंदाजा भी लगाना मुश्किल होता. जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार सुबह करीब 5:15 बजे झांसी लिंक एक्सप्रेस रवाना हुई थी. उसके निकलते ही रेलवे फाटक के पास लगे पोल से इलैक्ट्रिक तार टूटकर ट्रैक पर गिर गया. तार के ट्रैक पर गिरते ही हड़कंप मच गया.

वहां मौजूद लोगों की सांसें रुक गईं. क्योंकि, तार से करंट फैल गया था. करंट की वजह से ट्रेनों में आग लगने की आशंका पैदा हो गई थी. इस बीच रेलवे कर्मचारी तुरंत एक्टिव हो गए. उन्होंने ट्रेन को रुकवाया और पावर हाउस से करंट बंद कराया. इस तरह एक बड़ा हादसा होने से बच गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के जबलपुर की ईओडब्ल्यू-लोकायुक्त की टीम ने पकड़े दो रिश्वतखोर..! देखे वीडियो

एमपी के जबलपुर में खड़े ट्रक से टकराई जननी एक्सप्रेस के परखच्चे उड़े, गर्भस्थ शिशु सहित 5 की मौत

एमपी के जबलपुर में पेट्रोल कीमत का अनूठे अंदाज में विरोध, 116 रुपए की युवक कांग्रेस ने बनाई मानव आकृति

एमपी में हनीट्रैप मामले में 8 रसूखदारों के नाम सामने आए, आरती दयाल के परिजनों पर याचिका वापस लेने बनाया जा रहा दबाव

एमपी: सीधी से सतना जा रही बस छुहिया घाटी में पलटी, 36 यात्री घायल

Leave a Reply