पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के इंदौर में एक कंपनी के तीन डायरेक्टरों ने फे्रंचाईजी देने के नाम पर जबलपुर के अमित जैन के 35 लाख रुपए हड़प लिए. हड़पे गए रुपयों से ठगों ने लक्जरी कार व राइफल खरीद ली. अमित जैन की शिकायत पर पुलिस ने कंपनी के डायरेक्टरों के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि स्टेट बैंक कालोनी स्नेह नगर निवासी अमित जैन ने मेसर्स शौर्यादित एडवरटाइज नामक कंपनी, जिसे मेसर्स आक्सीजन लाइफ लाइन रिटेल के नाम से भी जाना जाता है, कंपनी के डायरेक्टर रुपेंद्र चौहान, उर्वशी भदौरिया, कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चौहान से फ्रेंचाइजी के लिए संपर्क किया, बातचीत के दौरान अमित जैन ने वर्ष 2017 में एग्रीमेंट किया, इसके बाद चेक के माध्यम से अमित जैन ने करीब 35 लाख रुपए का भुगतान कर दिया, जिसका एग्रीमेंट भी जिक्र किया गया. दस जनवरी 2020 को कंपनी के कर्मचारी ने उसकी दुकान पर ताला लगा दिया, जिसपर अमित ने एग्रीमेंट कैंसिल करने की तो कंपनी के डायरेक्टरों ने चार चेक के माध्यम से रुपए लौटाने की बात कही, जिसमें डायरेक्टरों ने 7 लाख 61 हजार रुपए ही लौटा, शेष रुपया नहीं दिया. इसके बाद जब रुपए मांगे गए लेकिन कोई जबाव नहीं दिया, अमित जैन ने इस मामले की शिकायत ओमती थाना में करते हुए पुलिस अधिकारियों को जानकारी दी कि इन लोगों और भी कई लोगों को फे्रंचाईजी देने के नाम पर धोखा किया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-इंदौर के करोड़पति की पत्नी 47 लाख लेकर 13 साल छोटे ऑटो ड्राईवर के साथ हुई फरार
इंदौर में कोरोना के नए वेरिएंट ने बढ़ाई टेंशन, दो सैन्य अधिकारी सहित 7 संक्रमित
इंदौर में विस्तारा फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, यात्री की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मौत
एमपी में जबलपुर के बाद अब इंदौर में भी फर्जी पत्रकार गैंग पर कार्रवाई शुरु, एक का एनएसए..!
Leave a Reply