वेटिकन सिटी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वेटिकन सिटी पहुंचकर पोप फ्रांसिस से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कोविड, सामान्य वैश्विक परिदृश्य और शांति और स्थिरता बरकरार रखने समेत विभिन्न मुद्दों पर बात की. पीएम मोदी ने ट्वीट करके बताया है कि उन्होंने मुलाकात के दौरान पोप फ्रांसिस को भारत आने का न्योता दिया है.
पोप से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट किया, संत पोप फ्रांसिस के साथ बहुत गर्मजोशी से मुलाकात हुई. मुझे उनके साथ कई मुद्दों पर चर्चा करने का अवसर मिला और उन्हें भारत आने के लिए आमंत्रित भी किया. मोदी और कैथोलिक चर्च के प्रमुख पोप फ्रांसिस के बीच आमने-सामने यह पहली बैठक थी.
मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं, जिनसे फ्रांसिस ने 2013 में पोप बनने के बाद मुलाकात की है. वैटिकन में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मोदी के साथ मौजूद थे. प्रधानमंत्री ने वैटिकन सिटी के विदेश मंत्री कार्डिनल पिएत्रो पारोलिन से भी मुलाकात की.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पीएम मोदी का इटली दौरा: आज पोप से मिलेंगे मोदी, फ्रांस के राष्ट्रपति समेत कई नेताओं से भी मुलाकात
2022 में योगी सीएम बनेंगे, तभी 2024 में मोदी पीएम बन पाएंगेः अमित शाह
अमित शाह को सीएम योगी से ज्यादा पीएम मोदी की कुर्सी की चिंता है?
पीएम मोदी इटली-UK के लिए रवाना, G20 और COP26 के अलावा करेंगे महत्वपूर्ण बैठकें
जम्मू-कश्मीर: खाई में गिरी बस, 8 की मौत, कई घायल, PM मोदी ने जताया दुख
पेगासस जांच! नैतिकता का तकाजा है कि पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह को पद से हटाया जाए?
Leave a Reply