पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी की शिवराजसिंह चौहान सरकार ने करीब दस लाख कर्मचारियों को 2020 की वेतन वृद्धि के 6 माह के एरियर्स की राशि के भुगतान के आदेश जारी कर दिए. लेकिन कर्मचारियों को एरियर्स की राशि का भुगतान आज तक नहीं किया गया. आईएफएमएस विंडो ही नहीं खुल रहा है, जिससे उम्मीद लगाए बैठे कर्मचारियों की दीपावली अधूरी रह गई. इस आशय का आरोप जारी विज्ञप्ति में मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के जिला संरक्षक योगेन्द्र दुबे, जिला अध्यक्ष अटल उपाध्याय ने लगाया है.
अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा संरक्षक योगेन्द्र दुबे, जिला अध्यक्ष अटल उपाध्याय, नरेश शुक्ला, मुकेश चर्तवेर्दी, संतोष मिश्रा, रविकांत दहायत, अजय दुबे, योगेश चौधरी, प्रसान्त सोंधिया, विश्वदीप पटैरिया, संजय गुजराल, प्रदीप पटैल, देवदोनेरिया, धीरेन्द्र सिंह, मुकेश मरकाम, योगेन्द्र मिश्रा, आलोक अग्निहोत्री, चंदू जाउलकर, मुकेश मिश्रा, संतोष दुबे आदि ने कर्मचारियों के साथ किये गये छलावे की घोर निंदा की है. मोर्चा पदाधिकारियों ने तत्काल सरकार द्वारा घोषित 6 माह के एरियर्स की राषि का भुगतान किये जाने की मॉग की है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के जबलपुर में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या
जबलपुर में पत्नी की हत्या कर पति ने की आत्महत्या..!
जबलपुर पुलिस ने पकड़ी कार: दरवाजों के पैनल में भरा मिला 15 लाख का गांजा, देखे वीडियो
एमपी के जबलपुर में बहन को फांसी के फंदे पर लटकते देख भाई ने फार्मेट कर दिया मोबाइल फोन
जबलपुर पुलिस का प्रधान आरक्षक निकला करोड़पति, लोकायुक्त की दबिश में खुलासा
Leave a Reply