नई दिल्ली. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड आज दोपहर 2 बजे 12वीं के नतीजे घोषित करेगा. सीबीएसई 12वीं के नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे.
सीबीएसई 12वीं के नतीजे 30 जुलाई 2021 को दोपहर दो बजे घोषित किए जाएंगे. सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए 16 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिन्हें रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. कोरोना मामलों के कारण सीबीएसई ने 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी थी, जिसके नतीजे अब जारी किए जाने हैं.वहीं सीबीएसई ने अभी 10वीं का परिणाम भी नहीं घोषित किया है.
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की रद्द हुई परीक्षाओं के नतीजे जारी करने से पहले, दोनों कक्षाओं के छात्रों के लिए रोल नंबर ऑनलाइन जारी कर दिए हैं. छात्र अपना रोल नंबर ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं.पिछले साल सीबीएसई ने 13 जुलाई 2020 को 12वीं के परिणाम और दो दिन बाद 15 जुलाई 2020 को 10वीं का रिजल्ट घोषित किया था. यदि बोर्ड इस साल भी पिछले वर्ष के ट्रेंड को फॉलो करता है, तो सीबीएसई कक्षा 12वीं का परिणाम, कक्षा 10 से पहले घोषित किया जाएगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पीएससी की परीक्षा 25 जुलाई को: 55 केंद्रो पर 22 हजार स्टूडेंटस देंगे परीक्षा
29 अगस्त को होगी आईआईएमसी की प्रवेश परीक्षा
कई मुन्ना भाईयों ने दी दिल्ली पुलिस भर्ती की लिखित-परीक्षा, फिजिकल टेस्ट में भांडा फूटा
Leave a Reply