जबलपुर में चार दिन से लापता प्रेमी-युगल की लाश कुएं में उतराती मिली

जबलपुर में चार दिन से लापता प्रेमी-युगल की लाश कुएं में उतराती मिली

प्रेषित समय :18:37:11 PM / Sun, Nov 7th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित बरेला के ग्रामीण एरिया से लापता प्रेमी युगल की लाश आज एक कुएं में उतराती मिली, युवक व युवती की लाश मिलने की खबर पाते ही दोनों परिजनों सहित गांव के कई लोग पहुंच गए, जिन्होने देखा तो स्तब्ध रह गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शवों को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है, घटना को लेकर गांव में तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त है.

बताया गया है कि ग्राम परतला में रहने वाले हरदू पटेल की बेटी पूजा उम्र 20 वर्ष गांव के ही स्कूल में 8कक्षा तक पढ़ी है, जो तीन नवम्बर को शाम सात बजे के लगभग घर से बिना बताए चली गई, काफी देर तक पूजा के घर न लौटने से परिजन चितिंत हो गए, जिन्होने अपने स्तर पर तलाश की लेकिन पूजा का कहीं पता नहीं चल सका. वहीं भीमराना मोहल्ला वार्ड क्रमांक 6 में रहने वाले नीलेश उर्फ नीलू साहू 22 वर्ष के बारे में पता चला कि वह भी घर से लापता है, जिससे हड़कम्प मच गया, दोनों के परिजन अपने अपने स्तर पर युवक व युवती की तलाश में जुटे रहे, यहां तक कि लड़की के परिजनों बरेला थाना पहुंचकर पुलिस को सूचना दी, जिसपर गुम इंसान का मामला दर्ज कर लिया था, लेकिन नीलेश के परिजनों ने थाना में कोई सूचना नहीं दी. आज दोपहर तीन बजे के लगभग परतला गांव के कुछ लोगों ने युवक व युवती की लाश कुं ए में उतराते देखी, देखते ही देखते यह खबर गांव में आग की तरह फैल गई, दोनों के परिजनों सहित गांव के कई लोग एकत्र हो गए, यहां तक कि पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए, जिन्होने ग्रामीणों की मदद से शवों को कुएं से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि पूजा के घर वालों का कहना है कि वह तीन नवम्बर से लापता है लेकिन नीलेश के बारे परिजनों का कहना है कि वह सब्जी का कारोबार करता रहा, उन्होने समझा कि किसी काम से बाहर गया होगा, हालांकि पुलिस मामले में जांच में जुटी हुई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में भाजपा के जिला महामंत्री का भतीजा कर रहा था अवैध गैस रिफलिंग, पुलिस की दबिश में खुलासा

जबलपुर के मल्टीप्लेक्स में नेपोटिज्म के विरोध में दो युवकों ने किया हंगामा, पर्दे पर फेंका जूता

एमपी के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा: जबलपुर के मटर को मिलेगी अंतर्रराष्ट्रीय पहचान

जबलपुर में आमने सामने से हुई भिड़ंत में कार के परखच्चे उड़े, दो की मौत

जबलपुर में चौक कार्यक्रम से लौट रहे युवक को मारी गोली..!

Leave a Reply