पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित सिंधीकेम्प हनुमानताल क्षेत्र में भाजपा के जिला महामंत्री व पूर्व एमआईसी सदस्य रत्नेश सोनकर का भतीजा उमेश सोनकर अवैध रुप से घरेलू सिलेंडरों से आटो में गैस भरता रहा, इस बात का खुलासा हनुमानताल पुलिस द्वारा दी गई दबिश में हुआ है, पुलिस ने मौके से 34 गैस सिलेंडर, इलेक्ट्रानिक तराजू, टिल्लू पम्प जब्त करते हुए एक युवक हर्ष पटेल को गिरफ्तार किया है, वहीं उमेश सोनकर मौके से भागने में सफल रहा, जिसे पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.
पुलिस के अनुसार सिंधीकेम्प हनुमानताल क्षेत्र में रहने वाला उमेश सोनकर लम्बे समय से अवैध रुप से आटो में घरेलू सिलेंडरों से गैस भरने का कारोबार कर रहा है, प्रतिदिन दर्जनों आटो यहां पर आकर रुकते है, जिनमें गैस भरने का काम होता रहा, बीती रात भी यहां पर आटो में गैस भरी जा रही थी, इस बात का खबर मिलते ही पुलिस अधिकारियों ने घेराबंदी करते हुए दबिश दी,
पुलिस को देखते ही उमेश सोनकर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला, वहीं दिहाड़ी पर काम करने वाला युवक हर्ष पिता जुम्मन पटेल उम्र 18 वर्ष निवासी छुई मोहल्ला हनुमानताल पकड़ा गया, पुलिस ने मौके से 14 भरे हुए गैस सिलेंडर, 19 खाली सिलेंडर, एक इलेक्ट्रानिक तराजू, टिल्लू पम्प सहित अन्य सामान बरामद किया गया. पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उमेश की तलाश शुरु कर दी है. सिंधीकेम्प क्षेत्र में ऐसे कई युवक है जो अवैध रुप से आटो में गैस रिफलिंग का काम कर रहे है, जिनपर पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मध्यप्रदेश: कॉलेज में दाखिला लेने वाली बेटियों को मिलेंगे 25000 रु
मध्यप्रदेश में दशहरा पर विजय संकल्प ध्वज फहराएगी, हर बूथ पर लाड़ली के पैर पूजे जाएगें
घूमने के शौकीन हैं तो मध्यप्रदेश का सांची स्तूप देखने जरूर जाएं
रिजर्व बैंक ने मध्यप्रदेश के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक पर लगाया जुर्माना
मध्यप्रदेश में केंद्रीय मंत्रियों की आशीर्वाद यात्राओं की शुरुआत आज से
Leave a Reply