न्यूज़ीलैंड में लागू हुआ इच्छा-मृत्यु क़ानून, जानें किन देशों में पहले से है प्रावधान

न्यूज़ीलैंड में लागू हुआ इच्छा-मृत्यु क़ानून, जानें किन देशों में पहले से है प्रावधान

प्रेषित समय :16:22:57 PM / Sun, Nov 7th, 2021

वेलिंग्टन. न्यूजीलैंड में आज से इच्छा-मृत्यु का कानून लागू कर दिया गया है. इस कानून के लागू होने के साथ ही न्यूजीलैंड उन देशों में शामिल हो गया है, जहां इच्छा मृत्यु को क़ानूनी दर्जा हासिल है. बता दें कि इससे पहले स्विट्जऱलैंड, नीदरलैंड, स्पेन, बेल्जियम, लग्ज़मबर्ग, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, कोलंबिया में ही इच्छा मृत्यु को कानूनी मान्यता दी गई है. बता दें कि इच्छामृत्यु का मतलब किसी गंभीर और लाइलाज बीमारी से पीडि़त व्यक्ति को दर्द से मुक्ति दिलाने के लिए डॉक्टर की सहायता से उसके जीवन का अंत करना है. यूथनेशिया मूलत: ग्रीक (यूनानी) शब्द है. जिसमें Eu का मतलब अच्छी और  Thanatos  का अर्थ मृत्यु होता है. इसे मर्सी किलिंग भी कहा जाता है. दुनियाभर में इच्छा-मृत्यु की इजाज़त देने की मांग बढ़ी है.

बता दें कि न्यूजीलैंड में उसी व्यक्ति को इच्छा मृत्यु दी जाएगी, जिसे ऐसी बीमारी है, जिससे अगले 6 महीने के अंदर उसकी मौत हो जाएगी. इस दौरान वह काफी दर्द से गुजर रहा है तो वह इच्छा मृत्यु की मांग कर सकता है. किसी भी व्यक्ति को इच्छा मृत्यु देने के लिए कम से कम दो डॉक्टरों की सहमति आवश्यक है. बता दें कि न्यूजीलैंड में इच्छा मृत्यु के लिए कानून लागू करने के लिए जनमत संग्रह कराया गया था. जनमत संग्रह के दौरान 65 फीसदी वोट इस कानून के पक्ष में डाले गए थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

उत्सर्जन में कमी के लक्ष्यों की विश्वसनीयता बढ़ाना है SBTi के नए नेट जीरो मानक का उद्देश्य

टी-20 विश्व कप में टीम इंडिया की खराब शुरुआत, 40 रनों पर गिरे तीन विकेट

शेन वार्न ने की भविष्यवाणी, इन दो टीमों के बीच होगा टी20 विश्व कप का फाइनल

टी-20 विश्व कप: आखिरी ओवर में दो छक्के लगाकर मिलर ने दिलाई साउथ आफ्रीका को रोमांचक जीत, श्रीलंका को 4 विकेट से हराया

विश्व की दूसरी सबसे बड़ी दीवार वाला किला है कुंभलगढ़

Leave a Reply