जबलपुर. मध्य प्रदेश में जबलपुर के रांझी क्षेत्र में एसएएफ की छठवीं बटालियन में पदस्थ प्लाटून कमांडर के बेटे की चार बदमाशों ने रविवार की देर रात 11 बजे एसएएफ पेट्रोल पंप के सामने चाकू से गोदकर हत्या कर दी.
रांझी पुलिस के मुताबिक छठवीं बटालियन एसएएफ में प्लाटून कमांडर नारायण बहादुर थापा का बेटा रोहित थापा (30) रविवार रात गांधी व्यायामशाला के लिए निकला था. पेट्रोल पंप के सामने मामा किराना स्टोर के पास रात 11 बजे के लगभग उसे संजय थापा, अभिषेक बहादुर, मनीष और सोनू ने रोका. चारों शराब के नशे में धुत थे. चारों ने रोहित गाली-गलौज करने लगे. विरोध करने पर ने उस पर चाकू से कई वार किए.
आरोपियों के फरार होने के बाद रोहित ने भाई सुमित थापा को कॉल कर सूचना दी. सुमित मौके पर पहुंचा और दोस्तों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसकी मौत की वजह अधिक रक्तस्राव बताया जा रहा है. मौत से पहले आरोपियों के नाम रोहित ने भाई सुमित को बताए थे.
प्लाटून कमांडर के बेटे रोहित की चाकू मारकर हत्या करने वाले आरोपी भी पुलिस परिवार से जुड़े हुए हैं. चारों आरोपियों में से कुछ के पिता छठवीं बटालियन में ही पदस्थ हैं, जबकि दो के पिता रिटायर हो चुके हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस ने चारों आरोपियों को देर रात ही हिरासत में ले लिया है. चारों से पूछताछ की जा रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में चार दिन से लापता प्रेमी-युगल की लाश कुएं में उतराती मिली
जबलपुर में भाजपा के जिला महामंत्री का भतीजा कर रहा था अवैध गैस रिफलिंग, पुलिस की दबिश में खुलासा
जबलपुर के मल्टीप्लेक्स में नेपोटिज्म के विरोध में दो युवकों ने किया हंगामा, पर्दे पर फेंका जूता
एमपी के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा: जबलपुर के मटर को मिलेगी अंतर्रराष्ट्रीय पहचान
जबलपुर में आमने सामने से हुई भिड़ंत में कार के परखच्चे उड़े, दो की मौत
Leave a Reply