ब्रासीलिया (ब्राजील). मेडिकल साइंस की दुनिया इतनी हैरान करने वाली है कि ऐसे मामले सामने आते रहते हैं जिसे देखकर कई बार बड़े-बड़े डॉक्टर्स भी चौंक जाते हैं. इसी कड़ी में ब्राजील से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक बच्चा पूंछ के साथ पैदा हुआ है. इतना ही नहीं पूंछ का अंतिम हिस्सा गोल था. इस केस में डॉक्टरों ने बड़ी ही बहादुरी से सर्जरी की है.
दरअसल, यह मामला ब्राजील के अल्बर्ट अस्पताल से सामने आया है. मिरर यूके की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यहां एक बच्चे का जन्म हुआ तो उसे देखकर डॉक्टर हैरान रह गए, उस बच्चे की पूंछ निकली हुई थी. बच्चे के माता-पिता भी काफी परेशान दिख रहे थे किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या किया जाए. डॉक्टरों ने पाया कि बच्चे की पूंछ की लंबाई करीब चार इंच की है. यह भी बताया गया कि इस पूंछ का आखिरी सिरा गेंद जैसा गोल था, हालांकि पूंछ में कॉर्टिलेज और हड्डी का कोई हिस्सा नहीं पाया गया. अल्ट्रासाउंड स्कैन के बाद डॉक्टरों ने बताया कि पूंछ उसके तंत्रिका तंत्र से जुड़ी नहीं थी. डॉक्टरों की एक टीम ने बच्चे के परिजनों को बताया कि इसे ऑपरेशन द्वारा हटाया जा सकता है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-विश्व को स्वच्छ ऊर्जा प्रदान करेगी ब्रिटेन और भारत की यह ग्रीन ग्रिड
उत्सर्जन में कमी के लक्ष्यों की विश्वसनीयता बढ़ाना है SBTi के नए नेट जीरो मानक का उद्देश्य
टी-20 विश्व कप में टीम इंडिया की खराब शुरुआत, 40 रनों पर गिरे तीन विकेट
शेन वार्न ने की भविष्यवाणी, इन दो टीमों के बीच होगा टी20 विश्व कप का फाइनल
Leave a Reply