पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में सूदखोरी में अपनी बादशाहत कायम करने वाले महादेव अवस्थी उर्फ महादेव पहलवान पर एनएसए की कार्रवाई की गई है. महादेव पहलवान के घर पर पुलिस को दबिश के दौरान सूदखोरी के लाखों रुपए के हिसाब के रजिस्टर, दस लाख रुपए नगद, मकान, जमीन व प्लाट के दस्तावेज मिले है, जिनकी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है, इसके अलावा घर से हथियार भी मिले है. पुलिस ने महादेव पहलवान के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले महादेव अवस्थी उर्फ महादेव पहलवान के बेटे यश अवस्थी को पुलिस ने बलात्कार के मामले गिरफ्तार किया, इसके बाद घर पर दबिश दी गई. दबिश में पुलिस ने महादेव पहलवान के घर से रिवाल्वर, बंदूक, राइफल, 46 कारतूस, सूदखोरी से संबंध रजिस्टर जिसमें लाखों रुपए क ा हिसाब, जमीनों, मकानों के कागजात, 3 किलो चांदी व चाकू मिले थे, जिसपर पुलिस ने महादेव पहलवान को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस द्वारा महादेव पहलवान के खिलाफ एनएसए का प्रतिवेदन बनाकर जिला दंडाधिकारी व कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के समक्ष पेश किया, जिसपर सहमत होते हुए एनएसए का वारंट जारी किया गया है. गौरतलब है कि महादेव पहलवान ने शहर में सूदखोरी, मकानों व जमीनों को सस्ते दामों पर कब्जाने के लिए शातिर बदमाशों की फौज तक तैयार कर रखी थी, जिन्हे वह हर माह वेतन देता रहा, इस वेतन पर उसके गुर्गे शहर में कुछ भी करने के लिए तैयार रहते थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में कपड़ा ठूंसकर छात्रा के साथ रेप..!
जबलपुर में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने के बाद मजदूर की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
जबलपुर में प्लाटून कमांडर के बेटे की नृशंस हत्या..!
जबलपुर के रांझी में बदमाशों ने प्लाटून कमांडर के पुत्र को चाकू से गोद डाला, अधिक खून बहने से हुई मौत
जबलपुर में चार दिन से लापता प्रेमी-युगल की लाश कुएं में उतराती मिली
Leave a Reply