जबलपुर में भाजपा नेत्री ने भतीजे को न्याय दिलाने अपनी सरकार के खिलाफ दिया धरना

जबलपुर में भाजपा नेत्री ने भतीजे को न्याय दिलाने अपनी सरकार के खिलाफ दिया धरना

प्रेषित समय :15:58:30 PM / Wed, Nov 10th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में भाजपा नेत्री ने अपने भतीजे को न्याय दिलाने के लिए अपनी ही सरकार के खिलाफ धरना दे दिया. रांझी थाना के सामने धरने पर बैठी भाजपा नेत्री सदारानी साहू का कहना था कि पुलिस आज तक उन आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है, जिनके कारण भतीजे ने आत्महत्या कर ली है. हालांकि सदारानी साहू द्वारा धरना दिए जाने की खबर मिलते ही विधायक अशोक रोहाणी व भाजपा नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर पहुंच गए, जिन्होने सदारानी साहू से चर्चा की, इसके बाद धरना समाप्त किया गया.

बताया जाता है कि रांझी क्षेत्र में सौरव साहू अपने  चाचा ऋषि साहू की दुकान में 15 वर्षो से मेडिकल दुकान चला रहा था, उसके बाजू में डाक्टर तरनजीतसिंह का डेंटल क्लीनिक रहा, जहां पर दुकान मालिक ऋषि साहू की बेटी ऋषिता भी प्रेक्टिस करती रही. तरनजीतसिंह द्वारा सौरव साहू से दुकान खाली करने के लिए प्रताडि़त किया जा रहा था, क्योंकि डाक्टर तरनजीतसिंह  अपना मेडिकल स्टोर खोलना चाहता था. 12 अक्टूबर को जब सौरव अपनी दुकान में बैठा रहा, इस दौरान तरनजीत गुजराल, काके गूमर, तेजिन्दर सिंह लाम्बा, ऋषिता साहू अपने साथियों के साथ पहुंचे और सौरव के साथ मारपीट की. इस घटना से सौरव साहू इतना व्यथित हुआ कि उसने सुसाइड से पहले एक वीडियो बनाया कि इसके बाद घर में रस्सी से फंदा बनाकर फांसी लगा ली. इस मामले के तूल पकड़ते ही रांझी पुलिस ने डाक्टर तरनजीतसिंह गुजराल, ऋषि साहू, काके गूमर, तेजिन्दर सिंह लाम्बा व डाक्टर ऋषिता साहू सहित अन्य पर प्रकरण तो दर्ज कर लिया लेकिन आज तक गिरफ्तारियां नहीं हो सकी. आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से आक्रोशित भाजपा नेत्री सदारानी साहू ने आज रांझी थाना के समक्ष धरना देकर प्रदर्शन करना शुरु कर दिया. उन्होने पुलिस पर आरोप लगाया कि सभी आरोपी खुलेआम घूम रहे है, इसके बाद भी पुलिस द्वारा उन्हे गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है, जिसके चलते उन्हे अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है,  उन्होने कहा कि वे करीब एक माह से अपने भतीजे सौरव की मौत पर न्याय पाने का इंतजार कर रही है लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ, पुलिस द्वारा एक साजिश के चलते आरोपियों को गिरफ्तार करने से पीछे हट रही है. भाजपा नेत्री सदारानी साहू द्वारा धरना दिए जाने की खबर मिलते ही विधायक अशोक रोहाणी व नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर रांझी थाना पहुंच गए, जिन्होने सदारानी साहू से चर्चा की, इसके बाद धरना समाप्त कर दिया गया. सदारानी साहू ने यह भी कहा कि इसके बाद भी पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे आमरण अनशन पर बैठ जाएगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश: कॉलेज में दाखिला लेने वाली बेटियों को मिलेंगे 25000 रु

मध्यप्रदेश में दशहरा पर विजय संकल्प ध्वज फहराएगी, हर बूथ पर लाड़ली के पैर पूजे जाएगें

घूमने के शौकीन हैं तो मध्यप्रदेश का सांची स्तूप देखने जरूर जाएं

रिजर्व बैंक ने मध्यप्रदेश के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक पर लगाया जुर्माना

मध्यप्रदेश के महाधिवक्ता पुरुषेन्द्र कौरव बनेगे जज, कोर्ट कालेजियम ने की अनुशंसा, राष्ट्रपति लेंगे निर्णय

मध्यप्रदेश में केंद्रीय मंत्रियों की आशीर्वाद यात्राओं की शुरुआत आज से

Leave a Reply