पलपल संवाददाता, जबलपुर/रीवा. मध्यप्रदेश के रीवा स्थित गोविंदगढ़ थाना में आज उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब थानाप्रभारी एसएस बघेल व एएसआई देशराजसिंह को लोकायुक्त पुलिस की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया. लोकायुक्त टीम को देखते ही दोनों रिश्वत के रुपए फेंककर विवाद करने पर उतारु हो गए. इस घटना के बाद रीवा एसपी नवनीत भसीन ने दोनों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है.
लोकायुक्त टीम के अधिकारियों ने बताया कि गोविंदगढ़ थाना के टीआई एसएस बघेल व एएसआई देशराजसिंह ने एक आम्र्स एक्ट के मामले से नाम हटाने के लिए अश्वनी पिता रमाकांत मिश्रा से 13 हजार रुपए की रिश्वत मांगी. अश्वनी ने इस बात की शिकायत लोकायुक्त एसपी गोपाल धाकड़ से की, इसके बाद आज सुबह 8.30 बजे के लगभग अश्वनी मिश्रा रुपए लेकर थाना परिसर स्थित टीआई एसएस बघेल के घर पहुंचा, जहां पर दस हजार रुपए टीआई बघेल व 3 हजार रुपए एएसआई देशराजसिंह को दिए, दोनों ने उक्त रुपए जेब में रखे तभी लोकायुक्त टीम ने दबिश देकर दोनों को पकड़ लिया, जिसपर दोनों ने रुपए फेंके और विवाद करने पर उतारु हो गए. जिन्हे समझाइश देते हुए लोकायुक्त टीम के अधिकारियों ने शांत कराया, इसके बाद दोनों के हाथ पर पानी डाला तो लाल रंग निकलने लगा. इस घटना के बाद थाना परिसर में हड़कम्प मच गया, पुलिस कर्मियों की भीड़ जमा हो गई, टीआई एसएस बघेल व एएसआई देशराजसिंह के रिश्वत लेते हुए पकड़े जाने की खबर मिलते ही एसपी नवनीत भसीन ने दोनों को तत्काल सस्पेंड कर लाइन भेज दिया है, एसपी श्री भसीन का कहना है कि दोनों पुलिस अधिकारियों को जिम्मेदारी वाला काम नहीं दिया जाएगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-सीएम केजरीवाल का ऐलान: दिल्लीवासियों के लिए 6 महीने बढ़ाई फ्री राशन योजना
रीवा से अपहृत नाबालिगा का जबलपुर में रेप..!
1 अप्रैल से पंजाब के किसी भी किसान को खुदकुशी नहीं करनी पड़ेगी: अरविंद केजरीवाल
सीएम केजरीवाल के बाद अब शिवपाल का वादा, कहा- सत्ता में आए तो देंगे फ्री बिजली
सीएम योगी का केजरीवाल पर तंज, बोले- पहले भगवान श्रीराम को गाली देते थे, आज मत्था टेक रहे
Leave a Reply