बोटिंग करते वक्त नाव पलटी, तीन दोस्तों की मौत, दो तैरकर बाहर आए

बोटिंग करते वक्त नाव पलटी, तीन दोस्तों की मौत, दो तैरकर बाहर आए

प्रेषित समय :21:07:42 PM / Thu, Nov 11th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर/बालाघाट. मध्यप्रदेश के जबलपुर संभाग स्थित लालबर्रा जिला बालाघाट के प्राचीन तालाब टेकाड़ी के आसपास उस वक्त चीख पुकार मच गई, जब बोटिंग कर रहे पांच दोस्तों की नाव अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में तीन  की डूबने से मौत हो गई है, वहीं दो तैरकर बाहर आ गए.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार अश्वनी ब्रम्हे निवासी लालबर्रा, दीपांकर बिसेन बघोली, पंकज पटले निवासी टेमनीकला, कमलेश व योगेश आज सुबह 9 बजे के लगभग कार से सोनेवाली टेकाड़ी के जंगल में बाघ देखने के लिए पहुंचे, बाघ देखने के बाद सभी दोस्त टेकाड़ी तालाब के किनारे पहुंचे, देखा कि एक नाव बंधी है, जिसे खोलकर पांचों दोस्त स्वयं ही नाव चलाते हुए बोटिंग करने लगे. नाव कुछ दूर तक ही पहुंचकर अनियंत्रित हो गई, जिससे पांचों दोस्त पानी गिर गए, जिन्हे देख आसपास बैठे लोगों में चीख पुकार मच गई,  जब तक उन्हे बचाने की कोशिश की जाती, अश्वनी, दीपांकर व पंकज डूब गए, हवीं कमलेश व योगेश तैरकर बाहर आ गए, घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और गोताखोर दल की मदद से तीनों युवकों की तलाश शुरु करा दी, कुछ देर बाद ही तीनों युवकों के शव पानी से निकाल लिए गए, हादसे की खबर मिलते ही परिजनों सहित अन्य लोग पहुंच गए थे, जिनका रो-रो कर बुरा हाल रहा. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में कुख्यात हिस्ट्रीशीटर रज्जाक पहलवान के फरार 13 गुर्गो पर 8-8 हजार रुपए, 9 पर 5-5 हजार रुपए का ईनाम

जबलपुर में कांग्रेस विधायक की लाइसेंसी पिस्तौल से बेटे ने खुद को मारी गोली, मौत..!

जबलपुर से इंदौर पहुंची महिला के एक्स बॉयफ्रेंड ने दोस्तों से कराया गैंगरेप, फोटो वायरल कर पहले ही शादी तुड़वा दी थी

जबलपुर में मंदिर के पुजारी के साथ बर्बरता: दो युवतियों सहित पांच गिरफ्तार, वायरल वीडियो से सनसनी, देखे वीडियो

जबलपुर में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई: भेड़ाघाट रोड पर पिकअप वाहन में पकड़ी 10 लाख रुपए की शराब

जबलपुर लोकायुक्त टीम को देखते ही रुपए फेंककर भागा राजस्व निरीक्षक..!

Leave a Reply