पमरे ने 6 ट्रेनों में मासिक सीजन टिकट शुरू की, अप-डाउनर्स को मिलेगा लाभ

पमरे ने 6 ट्रेनों में मासिक सीजन टिकट शुरू की, अप-डाउनर्स को मिलेगा लाभ

प्रेषित समय :19:06:44 PM / Fri, Nov 12th, 2021

जबलपुर. जबलपुर रेल मंडल में चलने वाली गाडिय़ों सहित  भोपाल एवम कोटा मंडल की तीन गाडिय़ों में अब अप-डाउन करने वाले यात्रियों के लिए पश्चिम मध्य रेल ने मंथली सीजन टिकट (एमएसटी) की सुविधा बहाल की है. जिसके तहत् अब अप-डाउन करने वाले रेल यात्री मासिक अथवा त्रिमासिक किफायती टिकट अधिसूचित की गई पैसेंजर गाडिय़ों में यात्रा करने के पात्र होंगे. इसके पूर्व इस तरह की टिकट पर मेमू ट्रेन में ही यह सुविधा हाल ही में शुरू की गई थी.

इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य् प्रबंधक विश्व रंजन ने बताया कि जबलपुर मंडल की जबलपुर-रीवा शटल गाड़ी नं. 01705/06, कटनी-बरगवां ट्रेन नं. 06623/24 तथा इटारसी से जबलपुर होकर प्रयागराज जाने वाली ट्रेन नं. 01117 के साथ भोपाल मंडल की गुना-ग्वालियर गाड़ी नं. 01883/84, कोटा मंडल की पैसेंजर गाड़ी नं. 05913/14 एवं 09802 में भी एमएसटी टिकटधारी यात्रियों को सामान्य श्रेणी के डिब्बे में यात्रा की अनुमति प्रदान की गई है.

उल्लेखनीय है कि जबलपुर-रीवा शटल में कटनी की दिशा में अप-डाउन करने वाले यात्रियों की संख्या सर्वाधिक होती है जिसे देखते हुए रेल प्रशासन ने इस गाड़ी सहित शेष अन्यो पांच गाडिय़ों में भी एमएसटी की सुविधा 12 नवम्बर से प्रारंभ कर दी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कानपुर में पकड़े गए 250 मच्छर, जांच के लिए स्पेशल ट्रेन से भेजे गए दिल्ली

चलती ट्रेन से चार बदमाशों ने युवती को फेंका, हालत गंभीर

WCR - राज्यरानी समेत 5 जोड़ी ट्रेन के लिए जनरल टिकट सोमवार से शुरू होंगे

जर्मनी में चलती ट्रेन के भीतर यात्रियों पर चाकू से हमला, कई लोग घायल, हमलावर गिरफ्तार

आस्था ट्रेन से करें वैष्णो देवी मंदिर, स्वर्ण मंदिर, मथुरा, वृंदावन और रामलला के दर्शन

गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर के बीच चलेगी तीन-तीन ट्रिप पूजा स्पेशल ट्रेन

Leave a Reply