पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में डेंगू का कहर अभी भी जारी है, मरीजों की संख्या अभी भी बढ़ रही है, दो नए मरीज सामने आए है, वहीं एक बालिका की मौत के बाद उसकी रिपोर्ट पाजिटिव आई है. इसके बाद भी डेंगू रोकने के लिए किए जा रहे प्रयास सिर्फ कागजों तक ही सीमित है.
बताया जाता है कि डेंगू के डंक से पूरा शहर कराह रहा है, शहर में डेंगू के मरीजों की संख्या सात सौ का आंकड़ा पार कर चुकी है, अभी भी मरीजों का शासकीय से लेकर निजी अस्पतालों में आना जारी है, पिछले दिन डेंगू के दो और मरीज सामने आए है, वहीं एक बालिका की मौत के बाद उसकी रिपोर्ट पाजिटिव आई है. हालांकि सरकारी आंकड़ों की बात की जाए तो पीडि़तों की संख्या अब न के बराबर ही है, लेकिन हकीकत कुछ और ही है. गौरतलब है कि शहर में अभी तक डेंगू से करीब दस लोगों की मौत हो चुकी है, इनमें अधिकतर का उपचार निजी अस्पताल में हुआ है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में कांग्रेस विधायक की लाइसेंसी पिस्तौल से बेटे ने खुद को मारी गोली, मौत..!
जबलपुर में कांग्रेस विधायक की लाइसेंसी पिस्तौल से बेटे ने खुद को मारी गोली, मौत..!
Leave a Reply