दुनिया की बढ़ती आबादी को देखते हुए जनसंख्या नियंत्रण से जुड़े कड़े कदम उठाना हर देश के लिए आवश्यक होता जा रहा है. आबादी को काबू ना कर पाने की एक वजह है लोगों के अंदर जागरूकता की कमी और निरोध को लेकर अज्ञानता. नेशनल हेल्थ स्टैटिस्टिक की एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2011 से 2015 तक में 15 से 44 साल तक के पुरुषों में सिर्फ 33.7 फीसदी ही कॉन्डम का इस्तेमाल करते थे. ऐसे में कॉन्डम को लेकर अभी भी लोगों के अंदर बहुत हिचकिचाहट है. मगर केनिया का एक शख्स लोगों के अंदर से कॉन्डम को लेकर शर्म और झिझक को खत्म करने का काम कर रहा है.
केन्या के रहने वाले स्टैन्ली गारा ‘किंग’ के नाम से फेमस हैं. एक ऐसा किंग जो अपनी ‘प्रजा’ को कॉन्डम बांटते हैं. स्टैनली पूरे अफ्रीका में एकलौते ऐसे शख्स हैं जो कॉन्डम किंग के नाम से फेमस हैं. नायरोबी की गलियों में टहलते हुए वो हर जरूरतमंद शख्स को निरोध बांटते हैं. पर सवाल ये उठता है कि वो सबको निरोध क्यों बांटते हैं?
स्टैनली का कहना है कि वो अफ्रीका के लोगों के बीच निरोध को लेकर जागरूकता फैलाना चाहते हैं. अफ्रीका में हर साल लाखों लोग एचआईवी बीमारी का शिकार होते हैं. इसके चलते कई लोगों की मौत भी हो जाती है. स्टैनली के साथ भी ऐसी ही एक घटना घटी जिसके बाद से उन्होंने ये नेक कार्य को अनजाम देने का फैसला किया. रिपोर्ट्स की मानें तो काफी साल पहले उनके एक बेहद जिगरी दोस्त की एचआईवी के ही कारण मौत हो गई थी. तब से वो राजा की तरह तैयार होते हैं और लोगों को सड़क पर मुफ्त में निरोध बांटते हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-20 सालों से आदि-मानवों की तरह जिंदगी बिता रहा है शख्स, खाता है कच्चा मांस
पत्नी से इतना अधिक हुआ प्रताड़ित की पुलिस के पास पहुंचा शख्स, बोला- मुझे जेल में डाल दो
दुनिया में सबसे लंबी है तुर्की के इस शख्स की नाक, 71 साल की उम्र में भी बढ़ती ही जा रही
पाकिस्तान में बेटी ने मर्जी के खिलाफ शादी की तो शख्स ने परिवार के 7 लोगों ने जिंदा जला दिया
सीने में दर्द की शिकायत लेकर डॉक्टर पास पहुंचा शख्स, जांच में सामने आई हैरान करने वाली बात
Leave a Reply