बुधवार 19 मार्च , 2025

जबलपुर कुख्यात सूदखोर महादेव पहलवान पर एक और प्रकरण दर्ज, धमकी देकर कराई थी मकान की रजिस्ट्री

जबलपुर कुख्यात सूदखोर महादेव पहलवान पर एक और प्रकरण दर्ज, धमकी देकर कराई थी मकान की रजिस्ट्री

प्रेषित समय :18:29:23 PM / Sun, Nov 14th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में सलाखों के पीछे पहुंच चुके कुख्यात सूदखोर महादेव अवस्थी उर्फ महादेव पहलवान की मुश्किलें अब कम होते दिखाई नहीं दे रही है. कोतवाली थाना पुलिस ने दीपक सुहाने नामक युवक की रिपोर्ट पर महादेव पहलवान के खिलाफ एक और प्रकरण दर्ज कर लिया है, जिसमें महादेव पहलवान ने उसका पैतृक मकान धमकी देकर बहुत कम कीमत में खरीदकर रजिस्ट्री करा ली थी.

बताया जाता है कि कं चन बिहार विजय नगर निवासी दीपक सुहाने उम्र 45 वर्ष ने कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होने बताया कि पैतृक मकान तमरहाई चौक पर सूदखोर महादेव पहलवान के घर के बाजू में रहा, जिसके चार हिस्सेदार नर्मदा प्रसास सुहाने, दिलीप सुहाने, उमाशंकर सुहाने रहे, वर्ष 2000 से लगातार महादेव पहलवान ने उसके परिवार के गोविन्द सुहाने , उसे एवं परिवार के दिलीप सुहाने को धमकाकर अपने हिस्से का मकान बेचने के लिये दबाव बनाना शुरू किया जिस कारण एक-एक करके परिवार के सभी लोगों ने डरकर अपने अपने हिस्से का मकान एवं जमीन महादेव पहलवान को रजिस्ट्री कर दिया. लेकिन दीपक अपने हिस्से का मकान नहीं बेचना चाहता था लेकिन महादेव पहलवान ने वर्ष 2016 में उसे और उसके परिवार को घर पर बुलाकर धमकी दी कि यदि मकान मेरी तय की गई कीमत पर नहीं बेचा तो पूरा परिवार जान से चला जाएगा. लगातार मिल रही धमकियों से परेशान हो चुके  दीपक सुहाने ने भी अपने मकान के हिस्से की रजिस्ट्री महज दस लाख रुपए में कुम्भेश्वर नाथ मंदिर तमरहाई चौक प्रबंधक महादेव प्रसाद के नाम पर कर दी, इसके बाद कंचन बिहार कालोनी विजय नगर जाने के लिए मजबूर हो गया.  दीपक सुहाने से पुलिस अधिकारियों को लिखित शिकायत में यह भी जानकारी दी कि महादेव पहलवान की बात यदि नहीं मानता तो पूरे परिवार की जान चली जाती, इसके गुंडे सभी को मार देते. पुलिस ने दीपक सुहाने की रिपोर्ट पर धारा 386, 294, 506 भादवि का अपराध पंजीबद्ध प्रकरण में विधिवत गिरफ्तारी की है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश: कॉलेज में दाखिला लेने वाली बेटियों को मिलेंगे 25000 रु

मध्यप्रदेश में दशहरा पर विजय संकल्प ध्वज फहराएगी, हर बूथ पर लाड़ली के पैर पूजे जाएगें

घूमने के शौकीन हैं तो मध्यप्रदेश का सांची स्तूप देखने जरूर जाएं

रिजर्व बैंक ने मध्यप्रदेश के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक पर लगाया जुर्माना

मध्यप्रदेश के महाधिवक्ता पुरुषेन्द्र कौरव बनेगे जज, कोर्ट कालेजियम ने की अनुशंसा, राष्ट्रपति लेंगे निर्णय

मध्यप्रदेश में केंद्रीय मंत्रियों की आशीर्वाद यात्राओं की शुरुआत आज से

Leave a Reply