जबलपुर में टाइल्स चोरी के शक पर टाइल्स मिस्त्री के साथ बर्बरता, गुप्तांग में डाल दिया पेट्रोल

जबलपुर में टाइल्स चोरी के शक पर टाइल्स मिस्त्री के साथ बर्बरता, गुप्तांग में डाल दिया पेट्रोल

प्रेषित समय :21:37:20 PM / Thu, Nov 18th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित चैतन्य सिटी तिलहरी में टाइल्स चोरी के शक पर ठेकेदार व इंजीनियर ने मिस्त्री ब्रजेश गोस्वामी  के साथ बबर्रता पूर्वक पिटाई की, इसके बाद गुप्तांग में पेट्रोल डाल दिया. यहां तक कि थाना ले गए, जहां पर टाइल्स चोरी मामले में प्रकरण दर्ज किया गया, साथ ही मिस्त्री के साथ किए गए कृत्य पर ठेकेदार व इंजीनियर के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया गया है.

गोराबाजार थाना पुलिस के अनुसार ग्राम बलवारा कोसमघाट निवासी ब्रजेश गोस्वामी टाइल्स व मारबल लगाने का काम करता है, वह राजू पटैल के अंडर में चैतन्य सिटी में काम कर रहा था, जहां से 28 पेटी टाइल्स चोरी चले गए थे, इस मामले को लेकर ठेकेदार व इंजीनियर द्वारा खोजबीन की जा रही थी, इस बीच 17 नवम्बर को ब्रजेश काम पर नहीं गया तो ठेकेदार राजू व इंजीनियर अक्षय तिवारी ने फोन क रके ब्रजेश को बुला लिया, जैसे ही ब्रजेश पहुंचा तो दोनों गेट के पास ही रोक लिया और टाइल्स चोरी का आरोप लगाते हुए प्लास्टिक के पाईप से बुरी तरह पीटा, जिससे उसके पैर, जांघ में गंभीर चोटें आई, यहां तक कि उसे नग्र करके गुप्तांग में पेट्रोल डाल दिया, जलन होने के कारण ब्रजेश तड़पता रहा, इसके बाद ब्रजेश को थाना गोराबाजार लेकर पहुंच गए, जहां पर उसके परिजन भी पहुंच गए, पुलिस अधिकारियों को जब पेट्रोल डालने की बात की जानकारी लगी तो पहले तो उसका उपचार कराया गया, इसके बाद खेरमाई मंदिर निवासी अक्षय तिवारी और लम्हेटा रोड चौकीताल निवासी राजू पटेल के खिलाफ प्ररकण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया. वहीं सुपरवाईजर की रिपोर्ट पर पुलिस ने टाइल्स चोरी का प्रकरण दर्ज भी दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के जबलपुर में जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बने आरकेसिंह सैनी, देखें वीडियो

जबलपुर में दिव्यांग खिलाडिय़ों को एसपी ने दी क्रिकेट किट

जबलपुर में अस्थि विसर्जन को जा रहे युवक की ट्रेक्टर के कुचलने से मौत

भोपाल की युवती से जबलपुर में यूनिवर्सिटी का एचओडी बनकर ठगी..!

जबलपुर में चाइना चाकू लेकर घूम रही इंजीनियरिंग की छात्रा गिरफ्तार..!

एमपी में 50 प्रतिशत आबादी को लगे दोनों टीके, जबलपुर में 67 प्रतिशत लोग वैक्सीनेटेड

कटनी से जबलपुर आई तस्कर महिला गिरफ्तार, भारी मात्रा में गांजा बरामद

Leave a Reply