कोलकाता में स्टेट बैंक में शॉर्ट्स पहनकर गए शख्स को बाहर निकाला, कहा-फुल पैंट पहनो, फिर यह हुआ

कोलकाता में स्टेट बैंक में शॉर्ट्स पहनकर गए शख्स को बाहर निकाला, कहा-फुल पैंट पहनो, फिर यह हुआ

प्रेषित समय :19:33:37 PM / Sat, Nov 20th, 2021

नई दिल्ली. शॉर्ट पहनकर एसबीआई बैंक गया तो फुल पैंट पहनकर आने को कहा, ये दावा कर रहा है कोलकाता में रहने वाला एक शख्स. शख्स का कहना है कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एक ब्रांच ने उसे सिर्फ इसलिए वापस लौटा दिया गया, क्योंकि उसने शॉर्ट्स पहन रखी थी. शख्स ने कहा कि बैंक स्टाफ ने उसे फुल पैंट पहनकर आने की सलाह दी. शख्स ने अब ट्विटर पर एसबीआई से शिकायत करते हुए पूछा है कि क्या बैंक में आने वाले कस्टमर के लिए कोई ड्रेस कोड है? कोलकाता में रहने वाले आशीष के इस सवाल का बैंक ने जवाब भी दिया है.

शख्स के ट्वीट का रिप्लाई करते हुए एसबीआई ने जवाब दिया, हम आपकी चिंता को समझते हैं और उसका सम्मान करते हैं, हम यह स्पष्ट करते हैं कि हमारे ग्राहकों के लिए कोई नीति या निर्धारित ड्रेस कोड नहीं है, वे अपनी पसंद के अनुसार तैयार हो सकते हैं और सार्वजनिक स्थान के लिए स्थानीय रूप से स्वीकार्य मानदंडों/परंपरा/संस्कृति पर विचार कर सकते हैं.

शख्स का कहना है कि वह अपने 7 साल पुराने बैंक खाते को बंद करने के लिए एसबीआई की ब्रांच में गया था. उन्होंने बताया कि इस खाते का डेबिट कार्ड खोने के बाद उसने इसका इस्तेमाल नहीं किया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

नवरात्रि पर नई परम्पराओं का स्वागत: कोलकाता के 66 पल्ली में पहली बार 4 महिला पुजारियों ने की दुर्गा पूजा

कोलकाता में 'बुर्ज खलीफा' पूजा पंडाल के खिलाफ पायलटों ने की शिकायत, बंद हुआ लेज़र शो

आईपीएल: आरसीबी ने केकेआर को दिया 139 का टारगेट, कोलकाता की मजबूत शुरुआत

राजस्थान को 86 रन से रौंदकर कोलकाता का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग पक्का

कोलकाता ने हैदराबाद को हराया, प्लेऑफ की तरफ बढ़ाया एक और कदम

Leave a Reply