नई दिल्ली. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 10,549 नए केस सामने आए और 488 लोगों की मौत हुई. कोरोना के अब तक कुल मामलों की संख्या 34,555, 431 हो चुकी है.वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 110,133 है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 9,868 लोग ठीक हुए. अब तक कुल 33,977,830 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. अब तक कुल 467, 468 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 83,88,824 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ. अब तक कुल 1,20,27,03,659 वैक्सीनेशन हो चुका है. रिपोर्ट के मुताबिक, कल से आज 15.7 फीसदी ज्यादा मामले आए हैं.
वहीं कल कोरोना के 9,119 केस सामने आए थे और 396 लोगों की मौत हुई थे.कोरोना के कुल मामलों की बात करें तो उनकी संख्या भी 34, 544, 882 हो गई है. वहीं कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या की बात करें तो यह 109,940 हो गई है. कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 33,967,962 हो गई थी. वहीं कोरोना से 466, 980 लोगों की मौत हुई थी.
दूसरी तरफ दुनिया के कुछ देशों में कोरोना वायरस का नया स्वरूप सामने आया है जिसे देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सतर्क रहने की हिदायत दी है. विदेश में कोरोना के नए वेरिएंट B.1.1529 के मिलने के बाद मंत्रालय ने यह कदम उठाया है. इस वेरिएंट के मामले बोत्सवाना, दक्षिण अफ्रीका और हांगकांग से रिपोर्ट हुए हैं. मंत्रालय ने कहा है कि विदेशों से आने वाले लोगों की टेस्टिंग सघन तरीके से की जाए और अगर उनमें से कोई ट्रैवलर पॉजिटिव निकल रहा हो तो उसका सैंपल INSACOG जीनोम सीक्वेंसिंग लेबोरेटरी को भेजा जाए.
दक्षिण अफ्रीका में वैज्ञानिकों ने हाल ही में कोरोना वायरस के इस वेरिएंट के बारे में पता लगाया है. कोरोना के इस वेरिएंट को गंभीर चिंता का कारण बताया गया है. इस कोविड वेरिएंट को B.1.1529 कहा जा रहा है. इस वेरिएंट के बारे में बताया गया है कि इसमें असामान्य रूप से बड़ी संख्या में म्यूटेशन होता है. यह पिछले सभी कोविड वैरिएंट से “स्पष्ट रूप से बहुत अलग” है.
इस बीच, केरल ने गुरुवार को 5,987 ताजा कोविड-19 संक्रमण और 384 मौतें दर्ज कीं, जिससे कुल केसलोड बढ़कर 51,08,112 और टोल 38,737 हो गया. राज्य सरकार की एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि मंगलवार से 5,094 और लोगों के वायरस से उबरने के साथ, कुल वसूली 50,28,752 तक पहुंच गई और सक्रिय मामले 51,804 तक पहुंच गए.14 जिलों में, एर्नाकुलम में सबसे अधिक 963 मामले दर्ज किए गए, इसके बाद तिरुवनंतपुरम में 863 और कोझीकोड में 664 मामले दर्ज किए गए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-कोरोना के नए वेरिएंट से खलबली, WHO ने बुलाई मीटिंग, यूके ने लगाया अफ्रीकी देशों की यात्रा पर बैन
कर्नाटक के धारवाड़ में 66 मेडिकल छात्र कोरोना संक्रमित, सभी को लगी थी दोनों डोज
देश में 24 घंटे में कोरोना के 9119 नए मामले आए सामने, वैक्सीन की अबतक 119 करोड़ खुराक दी गई
वैक्सीन से कोरोना वायरस संक्रमण पर पूरी तरह रोक नहीं, WHO के प्रमुख ने किया सावधान
Leave a Reply