भारतीय रेलवे में नौकरी करने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. इसके लिए भारतीय रेलवे ने दक्षिण पूर्व रेलवे के तहत विभिन्न विभागों में अपरेंटिस के पदों पर वैकेंसी निकाली है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे Indian Railways की आधिकारिक वेबसाइट rrcser.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर 2021 है.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://www.rrcser.co.in/पर क्लिक भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक https://appr-recruit.co.in/2021-22Aprt/Notification.pdfके जरिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को भी देख सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1785 पदों को भरा जाएगा.
Indian Railways Recruitment 2021 के लिए महत्वपूर्ण तिथियाँ
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि: 15 नवंबर 2021
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 14 दिसंबर 2021
Indian Railways Recruitment 2021 के लिए रिक्ति विवरण
खड़गपुर वर्कशॉप – 360 पद
सिग्नल एंड टेलीकॉम (वर्कशॉप)/खड़गपुर – 87 पद
ट्रैक मशीन वर्कशॉप/खड़गपुर – 120 पद
एसएसई (वर्क्स)/इंजीनियरिंग/खड़गपुर – 28 पद
कैरिज एंड वैगन डिपो/खड़गपुर – 121 पद
डीजल लोको शेड/खड़गपुर – 50 पद
सीनियर डी (जी) / खड़गपुर – 90 पद
टीआरडी डिपो/इलेक्ट्रिकल/खड़गपुर – 40 पद
ईएमयू शेड/इलेक्ट्रिकल/टीपीकेआर- 40 पद
इलेक्ट्रिक लोको शेड/संतरागाछी – 36 पद
सीनियर डीईई (जी) / चक्रधरपुर – 93 पद
इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्शन डिपो/चक्रधरपुर – 30 पद
कैरिज एंड वैगन डिपो/चक्रधरपुर – 65 पद
इलेक्ट्रिक लोको शेड/टाटा – 72 पद
इंजीनियरिंग वर्कशॉप/सिनी – 100 पद
ट्रैक मशीन वर्कशॉप/सिनी – 7 पद
एसएसई (वर्क्स)/इंजीनियरिंग/चक्रधरपुर – 26 पद
इलेक्ट्रिक लोको शेड/बोंडामुंडा – 50 पद
डीजल लोको शेड/बोंडामुंडा – 52 पद
सीनियर डीईई (जी)/आद्रा – 30 पद
कैरिज और वैगन डिपो/आद्रा – 30 पद
कैरिज और वोगन डिपो/आद्रा – 65 पद
डीजल लोको शेड/बीकेएससी – 33 पद
टीआरडी डिपो/इलेक्ट्रिकल/एडीआरए – 30 पद
इलेक्ट्रिक लोको शेड/बीकेएससी – 31 पद
फ्लैश बट वेल्डिंग प्लांट/झारसुगुड़ा – 25 पद
एसएसई (वर्क्स)/इंजीनियरिंग/एडीआरए – 24 पद
कैरिज एंड वैगन डिपो रांची – 30 पद
सीनियर डीईई (जी)/रांची – 30 पद
टीआरडी डिपो/इलेक्ट्रिकल/रांची- 10 पद
एसएसई (वर्क्स)/इंजीनियरिंग/रांची – 10 पद
Indian Railways Recruitment 2021 के लिए योग्यता मानदंड
उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50% अंकों के साथ मैट्रिक पास होना चाहिए और ITI पास सर्टिफिकेट भी होना चाहिए.
Indian Railways Recruitment 2021 के लिए आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयुसीमा 15 से 24 वर्ष (सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट होगी) के बीच होनी चाहिए.
Indian Railways Recruitment 2021 के लिए आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर रु. 100/- रुपये का भुगतान करना होगा.
ऑनलाइन इंटरव्यू के दौरान इन बातों का रखें खास ख्याल, नौकरी होगी पक्की
सैनिक स्कूल में नौकरी पाने का मौका, देख लें जॉब नोटिफिकेशन
योगी सरकार का बड़ा फैसला, विवाहित बेटी भी होगी अब अनुकंपा नौकरी की हकदार
जयंत जौधरी ने जारी किया RLD का घोषणा पत्र: 1 करोड़ नौकरी, महिलाओं को आरक्षण देने का वादा
डेयरी की नौकरी से हटाने पर गुस्साए नौकर ने जहर वाला पानी पिलाकर 58 गायों की ले ली जान
Leave a Reply