कांग्रेस में अंतर्कलह: मनीष तिवारी का अधीर रंजन चौधरी पर हमला

कांग्रेस में अंतर्कलह: मनीष तिवारी का अधीर रंजन चौधरी पर हमला

प्रेषित समय :15:20:55 PM / Sun, Nov 28th, 2021

नई दिल्ली. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी 26/11 हमलों पर दिए अपने बयान को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं. अपनी ही पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी से घिरने के बाद तिवारी ने ट्विटर पर कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए, जिसमें उन्होंने साफ कहा कि उन्होंने चीन के मुद्दे पर भी मोदी सरकार की आलोचना की थी. दरअसल, मनीष तिवारी का यह बयान कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी द्वारा आलोचना के बाद आया है.

अधीर रंजन चौधरी ने अपनी ही पार्टी के नेता मनीष तिवारी पर वार करते हुए हाल ही में कहा था कि मुंबई के 26/11 हमलों के बजाय मनीष तिवारी को चीन पर फोकस करना चाहिए जिसने लद्दाख में बड़े इलाके पर कब्जा जमा लिया है और अरुणाचल प्रदेश की जमीन पर कई गांव बसा लिए हैं. तिवारी ने ट्वीट करते हुए लिखा, प्रिय अधीर रंजन चौधरी दादा, नीचे माननीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को संबोधित करते हुए किए गए ट्वीट्स से स्क्रीनशॉट्स हैं, जो आपकी चिंता और आलोचना दोनों ही को संबोधित करते हैं. चीन द्वारा लगातार की जाने वाली घुसपैठ और एनडीए/बीजेपी सरकार की उनके प्रति प्रतिक्रिया मेरी किताब का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.

चौधरी ने इससे पहले मनीष तिवारी की आगामी बुक 10 Flash Points, 20 Years को लेकर कहा था, 26/11 के हमलों के बजाय तिवारी को चीन और देश की सीमा पर उसकी हालिया गतिविधियों पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा, मनीष तिवारी को अब होश आया है. उन्होंने उस समय इस बारे में बात क्यों नहीं की? मालूम हो कि मनीष तिवारी ने अपनी नई किताब 10 Flash Points, 20 Years में लिखा है कि मुंबई में आतंकी हमले के बाद तत्कालीन यूपीए सरकार को पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

प्रियंका गांधी का बड़ा ऐलान: यूपी में कांग्रेस सरकार बनने पर किसानों का पूरा कर्जा माफ

दिल्‍ली MCD चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, मुकेश गोयल ने थामा AAP का हाथ

कांग्रेस ने लोकसभा सांसदों को जारी किया व्हिप, महंगाई के खिलाफ पार्टी की होगी बड़ी रैली

बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में मोदी-शिवराज की तारीफ, कांग्रेस को कोसा, विधानसभा चुनाव की रणनीति पर फोकस

कांग्रेस ने तृणमूल को बताया बीजेपी की प्रॉक्सी, कहा- हमें कमजोर करना है मकसद

Leave a Reply