मास्को. मास्को की एक अदालत ने मंगलवार को रूस की प्रतिबंधित सामग्री पर नियमों के उल्लंघन पर अल्फाबेट इंक, गूगल पर 3 मिलियन रूबल का जुर्माना लगाया है. भारतीय रुपए के अनुसार गूगल पर करीब 30 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है. रूस ने अक्टूबर में अपने सर्च इंजन और यूट्यूबपर प्रतिबंधित सामग्री को बार-बार हटाने में विफल रहने के लिए Google को अपने वार्षिक रूसी कारोबार का एक प्रतिशत जुर्माना लगाने की धमकी दी थी, जो कि विदेशी तकनीकी फर्मों पर लगाम लगाने के लिए मास्को के सबसे मजबूत कदम में से एक है.
गूगल ने पिछले महीने इसी तरह के मामले में रूस की अदालतके फैसले के बाद जुर्माने के तौर पर 32 मिलियन से अधिक रूबल का भुगतान किया था. हालांकि कोर्ट की ओर से लगाए गए नए जुर्माने पर अभी तक कंपनी की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है. रूस ने इस साल अमेरिकी टेक कंपनियों पर कई बार जुर्माने लगाए हैं. राज्य संचार नियामक Roskomnadzor ने मार्च से ट्विटर पर भी जुर्माना लगाया था और रॉयटर्स से कहा है कि जब तक सभी अवैध सामग्री को हटा नहीं दिया जाता है, तब तक वह मोबाइल उपकरणों पर प्रतिबंध नहीं हटाया जाएगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-US और जर्मनी के बाद रूस ने पकड़ी पाकिस्तान की चोरी, परमाणु हथियार बनाने के लिए कर रहा ये गलत काम
रूस ने नई मिसाइल के ट्रायल में उड़ाई अपनी ही सैटेलाइट
शरणार्थी संकट को लेकर पोलैंड और बेलारूस के बीच जंग की आशंका
बेलारूस का कार्गो प्लेन साइबेरिया में हुआ क्रैश, 7 लोगों की मौत
रूस में कोरोना ने फिर मचाई तबाही, 24 घंटे में 40933 नए मरीज, 1158 लोगों की गई जान
Leave a Reply