एशिया प्रशांत क्षेत्र में चीन की बढ़ती दादागिरी को देखते हुए अमेरिका ने उठाया बड़ा कदम

एशिया प्रशांत क्षेत्र में चीन की बढ़ती दादागिरी को देखते हुए अमेरिका ने उठाया बड़ा कदम

प्रेषित समय :13:54:50 PM / Tue, Nov 30th, 2021

वॉशिंगटन. चीन की चालबाजी को देखते हुए अमेरिका ने बड़ा कदम उठाया है. एशिया-प्रशांत क्षेत्र में चीन के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए अमेरिका ने अपने मित्र देशों के साथ गठजोड़ कर ग्रेटर कोआपरेशन के जरिए काम करने की अपील की है. अमेरिका की ओर से हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति व्यवस्था को कायम रखने के लिए ये कदम उठाया गया है.

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय की ओर से इस संबंध में एक बयान भी जारी किया गया है. अमेरिका ने कहा है कि चीन की सेना की आक्रामकता को रोकने और एशिया-प्रशांत क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए ये कदम बहुत ही जरूरी है. ऐसे में अमेरिका ने ऑस्ट्रेलिया और प्रशांत क्षेत्र के कई दीपों पर इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण करवाने और रोटेशन बेस पर एयरक्राफ्ट की तैनाती की योजना बनाई है. अमेरिकी रक्षा मंत्रालय का कहना है कि सितंबर में ही इसका खाका तैयार कर लिया गया था.

बता दें कि बीते कुछ महीने से चीन के मुद्दे पर विचार करने के बाद अमेरिकी सरकार और अमेरिकी रक्षा मंत्रालय इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि चीन को हर हाल में रोकना बहुत ही जरूरी है. बता दें कि चीन और अमेरिका के बची कई मुद्दों को लेकर तनातनी है. दोनों के बीच तनातनी में चीन में जारी मानवाधिकार उल्लंघन के अलावा ताइवान और दक्षिणी चीन सागर का भी मुद्दा शामिल है.

अमेरिका के रक्षा मंत्रालय पेंटागन के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक चीन लगातार अपनी सेना का आधुनिकीकरण कर रहा है. पेंटागन के एक अधिकारी ने सीएनएन से बात करते हुए  कि चीन लगातार अपनी सेना को अपग्रेड कर रहा है. एक हफ्ते पहले ही अमेरिका की ओर से चीन के इन कदमों पर सोच विचार की थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अमेरिका ने एक दर्जन चीनी कंपनियों को ब्लैकलिस्ट किया

हरियाणा के पहलवान को भायी अमेरिका की गोरी मैम, इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती, दिसंबर में शादी

अमेरिका में फिर बेकाबू हुआ कोरोना, 15 राज्यों में हेल्थ सिस्टम बेपटरी

अमेरिका में क्रिसमस परेड के दौरान घुसी तेज रफ्तार कार, एक की मौत, 20 से ज्यादा लोग घायल

अमेरिका से तालिबान को झटका, अफगानिस्तान की जब्त संपत्ति जारी करने से किया इनकार

पाकिस्तान को भारत या अमेरिका नहीं बल्कि खुद से है सबसे बड़ा खतरा

Leave a Reply