पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित सिविल लाइन परिसर में नवनिर्मित बॉलीबॉल ग्राउंड व बैडमिंटन कोर्ट का आज एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने शुभारम्भ किया, वहीं पौधारोपण भी किया है. इस मौके पर एएसपी रोहित काशवानी, गोपाल प्रसाद खाण्डेल, संजय कुमार अग्रवाल, शिवेश सिंह बघेल, डीएसपी पंकज मिश्रा तथा थाना प्रभारी सुश्री हिना खान, एसपीएस बघेल, एसएल वर्मा, सुश्री निरूपा पाण्डे एवं रक्षित निरीक्षक सौरभ तिवारी उपस्थित रहे.
इस मौके पर एसपी श्री बहुगुणा ने कहा कि खेलों को प्रोत्साहित करने के लिये जबलपुर पुलिस सदैव तत्पर है. थाना सिविल लाईन परिसर में बैटमिंटन एवं वॉलीबॉल कोर्ट बनाये जाने के सम्बंध में काफी समय से विचार था क्योंकि शासकीय विभागों में सबसे ज्यादा पुलिस विभाग के कर्मी तनाव में रहते है, अनियंमित दिनचर्या, परिस्थितियॉ लगातार चुनौतीपूर्ण कार्य तनाव को जन्म देते है. स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है, तनाव कम करने के लिये एवं मानसिक उर्जा को बनाये रखने के लिये योग अम्यास एवं खेल दैनिक जीवन मे बहुत ही उपयोगी हैं. इस अवसर पर वॉलीबॉल संघ की जिला सचिव नीलम चंसोरिया, नेशनल रेफरी वॉलीबॉल शैलेन्द्र सोनी, अशोक नामदेव, स्टेट रैफारी वॉलीबॉल संघ के प्रेम कुशवाहा, मप्र वॉलीबॉल संघ के टैक्निकल कम्प्यूनिटी के चेयरमैन जेपी वैद्या उपस्थित थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर रेल मंडल प्रशासन ने खान-पान स्टॉलों के जांच अभियान में लगाया सवा लाख का जुर्माना
टीकमगढ़ के युवक से परेशान होकर जबलपुर की युवती ने की आत्महत्या..!
जबलपुर-नैनपुर के बीच 05 दिसंबर से चलेगी ट्रेन, जबलपुर सांसद की पहल पर रेल मंत्री ने दी मंजूरी
जबलपुर रेलवे स्टेशन पर जांच टीम को देख अंडा बिरयानी प्लेटफार्म पर फेंककर भागे वेंडर
जबलपुर में ढाई माह पहले लापता हुआ व्यक्ति खेत में कंकाल के रुप में मिला..!
Leave a Reply