पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में लम्बे समय से जमे क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) संतोष पॉल का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वे आटो चालक को धमकी दे रहे है कि मेरी खोपड़ी खराब मत करो नहीं तो जैसे पुलिस किसी दुकान से चाकू खरीदकर आम्र्स एक्ट की कार्रवाई कर देती है, वैसे ही 100 गांजा रखकर जेल भेज देगें. हालांकि पलपल इंडिया इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
आरटीओ संतोष पॉल आफिस के सामने कुर्सी डालकर दरबार लगाए रहे, आसपास उनके कर्मचारी व दलाली करने वाले खड़े रहे, इस दौरान एक आटो चालक पहुंच गया, जिसने संतोष पॉल के सामने अपनी समस्या क्या रखी आरटीओ भड़क गए और उन्होने गुस्से में कहा कि मेरी खोपड़ी खराब मत करो, फिर यहां पर दिखे तो जैसे पुलिस दुकान से चाकू खरीदकर आम्र्स एक्ट की कार्रवाई कर देती है, जैसे ही तुम्हारे आटो में 100 ग्राम गांजा रखकर जेल भिजवा दूंगा, इस पूरे मामले का वीडियो बना लिया गया, जो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. गौरतलब है कि आरटीओ संतोष पॉल लम्बे समय से जबलपुर में जमे है, जो अक्सर किसी न किसी बात को लेकर विवादों में बने रहते है, इसके पहले भाजपा पूर्व मंत्री हरेंद्रजीतसिंह बब्बू से भिड़ चुके है, इसके पहले बस आपरेटरों से भी कई बार विवाद हो चुका है, इस बात तो उन्होने आटो चालक को धमकी देते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली पर ही सवालिया निशान खड़े कर दिए है, उन्होने अपने अंदाज में यह कह दिया कि पुलिस द्वारा फर्जी कार्यवाही की जाती है. खैर ये तो पुलिस अधिकारी ही जाने कि क्या सच है क्या नहीं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर रेलवे स्टेशन पर जांच टीम को देख अंडा बिरयानी प्लेटफार्म पर फेंककर भागे वेंडर
जबलपुर में ढाई माह पहले लापता हुआ व्यक्ति खेत में कंकाल के रुप में मिला..!
जबलपुर में सूदखोरों का कहर: 30 हजार के 1.22 लाख वापस किए, मूलधन अभी भी बाकी
जबलपुर में डम्पर में फंसकर घिसटती गई महिला, मची चीख पुकार, मौत
Leave a Reply