झगड़ा रोकने पर मां की हत्या कर कुएं में फेंकी लाश..!

झगड़ा रोकने पर मां की हत्या कर कुएं में फेंकी लाश..!

प्रेषित समय :17:23:55 PM / Wed, Dec 1st, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर संभाग स्थित बालाघाट जिले में एक युवक ने अपनी मां की गला घोंटकर इसलिए हत्या कर दी कि वह पति व पत्नी के बीच हुए झगड़े में बीच बचाव करने पहुंची थी. मां की हत्या करने के बाद युवक ने मां की लाश को कुएं में फेंक दिया, जिससे किसी को पता न चल सके. शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए, जिनकी सूचना पर आई पुलिस ने शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बताया गया है कि ग्राम कटंगा परसवाड़ा जिला बालाघाट में रहने वाला सुखदेव वरकड़े शराब पीकर आए दिन घर में पत्नी लताबाई के साथ मारपीट करता रहा, बीती देर रात भी वह शराब के नशे में पत्नी के साथ मारपीट करने लगा, शोर सुनकर मां धनवंताबाई उम्र 58 वर्ष उठकर आ गई, जिन्होने दोनों क ो समझाते हुए अलग करने की कोशिश की लेकिन सुखदेव नहीं माना तो धनवंता के कहने पर बहू लताबाई घर से भाग गई. पत्नी लताबाई के घर से जाने पर सुखदेव गुस्से से आगबबूला हो गया, उसने गमछा से अपनी मां धनवंताबाई की गला घोंटकर हत्या कर दी, हत्या के लाश को घसीटते हुए ले गया और कुएं में फेंक दिया.

शोर सुनकर आसपास के लोग घरों से निकल आए, जिन्होने देखा कि सुखदेव घर से भाग रहा है, तत्काल पुलिस को सूचना दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास जांच करते हुए कुएं में देखा तो वृद्धा की लाश उतरा रही थी, आज सुबह शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर सुखदेव के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है. वहीं पुलिस को पूछताछ में पत्नी लता ने जानकारी दी कि सुखदेव द्वारा शराब पीकर आए दिन  लाठी से मारपीट करता रहा, देर रात भी जब पति सुखदेव मारपीट कर रहा था तब सास के कहने पर वह घर से भाग गई थी. सुबह जब सास की हत्या की जानकारी लगी तो वह वापस आ गई. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश: कॉलेज में दाखिला लेने वाली बेटियों को मिलेंगे 25000 रु

मध्यप्रदेश में दशहरा पर विजय संकल्प ध्वज फहराएगी, हर बूथ पर लाड़ली के पैर पूजे जाएगें

घूमने के शौकीन हैं तो मध्यप्रदेश का सांची स्तूप देखने जरूर जाएं

रिजर्व बैंक ने मध्यप्रदेश के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक पर लगाया जुर्माना

मध्यप्रदेश के महाधिवक्ता पुरुषेन्द्र कौरव बनेगे जज, कोर्ट कालेजियम ने की अनुशंसा, राष्ट्रपति लेंगे निर्णय

मध्यप्रदेश में केंद्रीय मंत्रियों की आशीर्वाद यात्राओं की शुरुआत आज से

Leave a Reply