अमेरिका के बाद यूरोप में भी महंगाई चरम पर, टूटा 24 साल का रेकॉर्ड, यह है वजह

अमेरिका के बाद यूरोप में भी महंगाई चरम पर, टूटा 24 साल का रेकॉर्ड, यह है वजह

प्रेषित समय :16:02:18 PM / Wed, Dec 1st, 2021

नई दिल्ली. महंगाई की मार से भारत ही नहीं पूरी दुनिया त्रस्त है. यूरोप में महंगाई ने 24 साल का रेकॉर्ड तोड़ दिया है. तेल की बढ़ती कीमत से नवंबर मे यूरोपीय देशों में महंगाई चरम पर पहुंच गई. इन देशों में महंगाई 1997 के बाद नवंबर में सबसे तेजी से बढ़ी है. यूरो का इस्तेमाल करने वाले 19 देशों में नवंबर में सालाना महंगाई 4.9 फीसदी पर पहुंच गई. इनमें यूरोप की सबसे बड़ी इकॉनमी जर्मनी के साथ फ्रांस, इटली और स्पेन शामिल हैं.

यूरोपियन यूनियन के स्टेटिस्टिक्स ऑफिस यूरो स्टेट के आंकड़ों में यह बात सामने आई हैं. यूरोपियन यूनियन ने 1 जनवरी 1999 को यूरोप को करेंसी के रूप में स्वीकार किया था. उससे दो साल पहले 1997 में महंगाई को आंकड़े लेने की प्रक्रिया शुरू हुई थी. उसके बाद से नवंबर में यह रेकॉर्ड स्तर पर पहुंची है. इससे अक्टूबर में यह 4.1 फीसदी थी.

क्यों बढ़ रही है महंगाई

यूरो स्टेट के अनुमानों के मुताबिक नवंबर में तेल की कीमत में 27.4 फीसदी तेजी आई है. इस दौरान सर्विसेज इनफ्लेशन 2.7 फीसदी बढ़ा. ऑक्सफोर्ड इकानामिक्स में अर्थशास्त्री केथरीना कोएंज ने एक रिसर्च नोट में लिखा कि मुख्य महंगाई में तेजी की मुख्य वजह तेल की ऊंची कीमत है लेकिन हैरानी की बात है कि कोर महंगाई में भी तेजी आई है. इसकी वजह जर्मन पैकेज होलिडे प्राइजेज में आई तेजी हो सकती है.

इससे एक दिन पहले यूरोप की सबसे बड़ी इकॉनमी जर्मनी ने नवंबर में कंज्यूमर प्राइस में 5.2 फीसदी तेजी का अनुमान जताया था. जर्मनी में महंगाई करीब 30 साल में पहली बार सितंबर में 4 फीसदी के ऊपर पहुंची थी. अमेरिका में भी तेल और अन्य वस्तुओं की कीमत में तेजी के कारण कंज्यूमर प्राइस नवंबर में रेकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. इसमें 31 साल में सबसे ज्यादा सालाना तेजी आई है.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कांग्रेस ने लोकसभा सांसदों को जारी किया व्हिप, महंगाई के खिलाफ पार्टी की होगी बड़ी रैली

आम आदमी को लगा बड़ा झटका: अक्टूबर में डबल हुई खाने-पीने की थोक महंगाई दर

कांग्रेस हिमाचल की जीत से उत्साहित, उठाया महंगाई का मुद्दा, राहुल और प्रियंका ने साधा बीजेपी पर निशाना

दिवाली से पहले जनता पर महंगाई की मार, कमर्शियल गैस सिलेंडर 265 रुपये हुआ महंगा

यूपी के 28 लाख कर्मचारियों और पेंशनरों को महंगाई भत्ते के साथ बोनस का तोहफा

एमपी में दीपावली के पहले ही शासकीय कर्मचारियों को शिवराज सरकार की सौगात, महंगाई भत्ता 8 प्रतिशत बढ़ा, दो वेतन वृद्धि भी मिलेगी

केंद्र सरकार ने दिया अपने कर्मचारियों को तोहफा, महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत बढ़ोत्तरी को दी मंजूरी

Leave a Reply