एमपी में अब बसपा की अपनी पुलिस होगी, सीधी में 3 टीआई, 4 एसआई, 16 जवान यूनिफार्म पहनकर सड़कों पर उतरे

एमपी में अब बसपा की अपनी पुलिस होगी, सीधी में 3 टीआई, 4 एसआई, 16 जवान यूनिफार्म पहनकर सड़कों पर उतरे

प्रेषित समय :18:23:56 PM / Fri, Dec 3rd, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर/सीधी. मध्यप्रदेश में अब बहुजन समाज पार्टी की अपनी पुलिस होगी, मायावती की पार्टी बसपा ने पुलिस की भर्ती के लिए कोई योग्यता नहीं रखी है, सिर्फ  जोश ही कापवऊी है. सबसे पहले सीधी जिले में 3 टीआई, 4 एसआई व 16 जवानों यूनिफार्म पहनाकर सड़क पर उतारा गया है, जिनके कंधों पर स्टार लगे है, हथियार की जगह डंडा लेकर ड्यूटी कर रहे है, हालांकि बसपा ने सीधी एसपी पंकज कुमावत को आवेदन देकर अपनी पुलिस को मैदान में उतारने की अनुमति मांगी है.

बसपा के अमले में टीआई से लेकर आरक्षक तक है, अनुमति मांगने के पहले ही सीधी की सड़कों पर तीन व दो स्टार लगाए अधिकारी व थानाप्रमारी उतरे है, एक पुलिस कर्मी ने तो उन्हे सैल्यूट तक मार दिया है. इस मामले में बसपा के जिला अध्यक्ष रामखेलावन रजक का कहना है कि हमारे साथ अत्याचार होता है, हम लोगों ने अपने लिए सुरक्षा के इंतजाम खुद किए है, अपने राष्ट्रीय नेतृत्व को ध्यान में रखते हुए खुद की पुलिस बनाई है और उनमें थाना प्रभारी से लेकर कॉन्स्टेबल तक हैं, जो समाज में लोगों के साथ होने वाले अन्याय व अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाएगें. राष्ट्रीय नेतृत्व ने जिले में 16 लोगों की भर्ती करने के लिए कहा है, सभी भर्ती हो चुकी है, जिसमें 3 टीआई, 4 एसआई है, इसमें कार्यशैली व जोश को कॉन्स्टेबल और टीआई की पोस्ट का आधार बनाया गया है. वहीं योग्यता का कोई प्रश्न नहीं है. पुलिस ट्रेनिंग के साथ ही अभी मानदेय को लेकर कुछ फिक्स नहीं हुआ है. इन्हें हथियार नहीं दिए जाएंगे, ये डंडा लेकर सड़कों पर उतरेंगे. वहीं इस मामले में एएसपी अंजूलता पटले का कहना है कि बसपा ने अपनी पुलिस बनाने के लिए आवेदन दिया है, आवेदन के जरिए सभी की नियुक्ति की मांग की है, बसपा का कहना है कि हमारी पार्टी की रक्षा होगी, हकीकत में कानून में ऐसा कोई प्रावधान नहीं जो कोई भी राष्ट्रीय पार्टी या क्षेत्रीय पार्टी अपने लिए खुद की पुलिस की तैनाती कर दे, अगर उन्होने नियम के विरुद्ध जाकर ऐसा कोई काम किया तो नियमानुसार कार्यवाही भी की जाएगी. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में बंद कमरे में मिली डाक्टर की लाश, चार दिन से फ्लैट से आ रही थी बदबू

जबलपुर में 8 सूदखोरों का ब्याज देते देते सड़क पर आ गया लकवा पीड़ित, फिर भी मूलधन बाकी

टिकिट चेकिंग अभियान में सबसे आगे निकला डब्ल्यूसीआर का जबलपुर मंडल: एक माह में वसूला 8 करोड़ का रिकार्ड जुर्माना

WCR की वाणिज्य विभाग की कार्यवाही से हड़कंप, जबलपुर रेलवे स्टेशन पर पकड़े गए तीन अवैध वेंडर

जबलपुर में विधवा को निकाह का झांसा देकर 15 साल तक रेप..!

जबलपुर में ट्रक में फंसकर घिसटते चले गए बाईक सवार मामा-भान्जा, एक की मौत

Leave a Reply