पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में पुलिस ने सुमन जैन नामक महिला व उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है. पति द्वारा अपनी पत्नी को बहन बनाकर शादी कराने के लिए लोगों को फंसाता, इसके बाद लाखों रुपए लेकर दम्पति फरार हो जाते थे. दोनों पर पुलिस अधीक्षक ने 5-5 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया था, इस गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों को पुलिस द्वारा पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया था.
इस संबंध में लार्डगंज थानाप्रभारी प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने बताया कि नारायण नगर गौतम मढिय़ा संजीवनी नगर क्षेत्र में रहने वाले भानू जैन द्वारा अपनी पत्नी सुमन जैन को बहन बनाकर जयप्रकाश तिवारी उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम सुनवानी खर्द पन्ना से मुलाकात कराई, लड़की पंसद आने पर भानू के गिरोह के अन्य सदस्यों ने 8 जुलाई को जबलपुर के गोलबाजार क्षेत्र बुला लिया, जहां पर गिरोह के अन्य सदस्य मिलकर जयप्रकाश व उनके परिजनों को कोर्ट के पास ले गए और एक व्यक्ति से मुलाकात की, कुछ देर बाद जयप्रकाश व नकली दुल्हन सुमन के स्टाम्प में हस्ताक्षर कराते हुए कहा कि आप दोनों पति-पत्नी है, इसके बाद लौटकर गोलबाजार आ गए, यहां एक अन्य महिला ने रुपया जेवर खरीदने के नाम पर 1 लाख 18 हजार रुपए ले लिए, कुछ देर बाद गिरोह के चार सदस्य अचानक आए और स्वयं को पुलिस अधिकारी बताते हुए धमकी देते हुए 8500 रुपए छीन लिए.
पीडि़त जयप्रकाश अपने दोस्त व रिश्तेदारों के साथ घर लौट गया, कुछ दिन बाद पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी, जिसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर ते हुए ज्योति पति रवि कुशवाहा उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम केवलारी पनागर, पुलिस बन कर पहुंचे विपिन पिता चंद्रकुमार जैन उम्र 30 वर्ष निवासी गढ़ा फाटक लार्डगंज एवं सुनील पिता अन्नू ठाकुर उम्र 32 वर्ष निवासी अमखेरा नर्मदा नगर गोहलपुर को पहले ही गिरफ्तार कर 58 हजार 500 रूपये बरामद कर लिए थे, वहीं नकली दुल्हन सुमन जैन व उसके पति भानू को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही थी, यहां तक कि एसपी ने दोनों पर 5-5 हजार रुपए का ईनाम भी घोषित किया था, जिनके बारे में आज खबर मिली कि शताब्दीपुरम में है, जहां पर दबिश देते हुए दोनों को हिरासत में ले लिया है.
पन्ना के युवक से ठगे से लाखों रुपए-
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जयप्रकाश तिवारी उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम सुनवानी खर्द पन्ना को गिरोह के सदस्यों ने शादी करने के लिए अपने जाल में फंसाया था, जिसके चलते जयप्रकाश अपने पड़ोसी श्यामकांत प्यासी, चाचा रामहित तिवारी, रामकिशोर तिवारी, बुआ के लड़के ओमप्रकाश चनपुरिया के साथ जबलपुर आ गया था, यहां पर गिरोह ने अपने ठगी के जाल में फंसाकर रुपया हड़प लिया था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में 8 सूदखोरों का ब्याज देते देते सड़क पर आ गया लकवा पीड़ित, फिर भी मूलधन बाकी
WCR की वाणिज्य विभाग की कार्यवाही से हड़कंप, जबलपुर रेलवे स्टेशन पर पकड़े गए तीन अवैध वेंडर
जबलपुर में विधवा को निकाह का झांसा देकर 15 साल तक रेप..!
जबलपुर में ट्रक में फंसकर घिसटते चले गए बाईक सवार मामा-भान्जा, एक की मौत
जबलपुर के सिविल लाइन थाना में बॉलीबॉल ग्राउंड, बैडमिंटन कोर्ट का एसपी ने किया शुभारम्भ
Leave a Reply