इंदौर के शातिर बदमाशों ने जबलपुर के दवा व्यापारी से की 30 लाख रुपए की ठगी

इंदौर के शातिर बदमाशों ने जबलपुर के दवा व्यापारी से की 30 लाख रुपए की ठगी

प्रेषित समय :18:45:07 PM / Sat, Dec 4th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के इंदौर में दवा कंपनी के नाम पर तीन शातिर ठगों ने जबलपुर के दवा कारोबारी शुभम जैन के साथ 30 लाख रुपए की ठगी की है. शुभम जैन की शिकायत पर मदनमहल पुलिस ने एक महिला सहित तीन ठगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है.

मदनमहल पुलिस के अनुसार गोलबाजार क्षेत्र में रहने वाले शुभम जैन उम्र 27 वर्ष ने इंदौर की मेसर्स आक्सीजन लाइफ रिटेल प्राइवेट लिमिटेड इंदौर के संचालक रुपेन्द्र चौहान, उर्वशी भदौरिया व कुंवर पुष्पेन्द्रसिंह चौहान के साथ दवा सप्लाई करने एग्रीमेंट किया, जिसके चलते एक सितम्बर 2019 से 15 अक्टूबर 2020 के बीच 30 लाख 70 हजार 286 दिए गए.

रुपए लेने के बाद भी न तो दवा की सप्लाई की गई और न ही उनके रुपए वापस किए गए, कई बार शुभम ने संपर्क कर दवा सप्लाई करने या फिर रुपए वापस करने के लिए कहा लेकिन टालमटोल की जाती रही, बाद में बातचीत करना ही बंद कर दिया गया. शुभम जैन ने अपना रुपया डूबता नजर आने पर तीनों के खिलाफ मदनमहल थाना में शिकायत दर्ज कराई, जिसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया गया, इसके पहले ओमती पुलिस ने भी इस कंपनी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश: कॉलेज में दाखिला लेने वाली बेटियों को मिलेंगे 25000 रु

मध्यप्रदेश में दशहरा पर विजय संकल्प ध्वज फहराएगी, हर बूथ पर लाड़ली के पैर पूजे जाएगें

घूमने के शौकीन हैं तो मध्यप्रदेश का सांची स्तूप देखने जरूर जाएं

रिजर्व बैंक ने मध्यप्रदेश के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक पर लगाया जुर्माना

मध्यप्रदेश के महाधिवक्ता पुरुषेन्द्र कौरव बनेगे जज, कोर्ट कालेजियम ने की अनुशंसा, राष्ट्रपति लेंगे निर्णय

मध्यप्रदेश में केंद्रीय मंत्रियों की आशीर्वाद यात्राओं की शुरुआत आज से

Leave a Reply