नई दिल्ली. देश के 29 राज्यों में अपने संबद्ध राज्य संगठनों, सैकड़ों जिला व खंड इकाइयों की एकजुट संयुक्त पहल और देश के ब्राह्मणों के प्रतिनिधि व प्रभावी संगठन ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन के चुनाव ऑनलाइन संपन्न हुए, जिसमें वरिष्ठ ब्राह्मण नेता प्रदीप ज्योति अध्यक्ष चुने गए, पूर्व अध्यक्ष पंडित भंवर लाल शर्मा चीफ एडवाइजर बने.
इसमें देशभर के राज्य प्रतिनिधियों ने ऑनलाइन हिस्सा लिया.
मुख्य चुनाव अधिकारी श्रीभगवान शर्मा की देखरेख में संपन्न चुनाव में प्रदीप ज्योति, केरल प्रेसिडेंट, पदम प्रकाश शर्मा उत्तराखंड, जनरल सेक्रेटरी, केशवराव कोंडापल्ली, आंध्र प्रदेश ट्रेजरार बने तथा पूर्व अध्यक्ष पंडित भंवर लाल शर्मा, राजस्थान को चीफ एडवाइजर बनाया गया.
नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रदीप ज्योति ने उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने के लिए सब का धन्यवाद ज्ञापित किया और विश्वास दिलाया कि वह ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन के अपने उद्देश्य में सफलता को बरकरार रखते हुए सभी के सहयोग से और भी बेहतर कामयाबी हासिल करेंगे.
पूर्व अध्यक्ष भंवरलाल शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से एआईबीएफ ने कुछ वर्षों में राष्ट्रीय स्तर पर बहुत अच्छा कार्य किया है, जिसके लिए आईआईबीएफ के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं.
उल्लेखनीय है कि फेडरेशन का लक्ष्य समाज जनों को एकजुट कर सामाजिक सशक्तिकरण करने के साथ ही समाज जनों में समन्वय व सहयोगात्मक व्यवस्थाएं कायम करवाना रहा है.
ब्राह्मण फेडरेशन ब्राह्मण समाज का एक मंच है जहां समाज की बात अपने लोगों के साथ सांझा कर सकते हैं और इसके माध्यम से समाजजन एक दूसरे को सहयोग भी कर सकते हैं.
शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, विकास, आर्थिक कार्यक्रम से लेकर जीवन के हर क्षेत्र से जुड़े विषय पर फेडरेशन के मंच पर संवाद हो सकता है और उपयोगी सुझाव को सक्षम स्तर पर पहुंचाया जाता है.
याद रहे, पूर्व अध्यक्ष पंडित भंवरलाल शर्मा एवं पूर्व महामंत्री डॉ प्रदीप ज्योति के नेतृत्व में संगठन ने कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां दर्ज की है और ब्राह्मण समाज को एकजुट करने के साथ ही सर्वसमाज के लिए भी उल्लेखनीय सामूहिक प्रयास किए हैं!
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-ब्राह्मण फेडरेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के चुनाव 4-5 सितम्बर को हरिद्वार में
ब्राह्मण फेडरेशन के संवाद में समाज सशक्तिकरण पर चर्चा, एकजुट हो, संगठित होकर आगे बढ़े!
शेखर शुक्ला पंजाब ब्राह्मण कल्याण बोर्ड के चेयरमैन बने, ब्राह्मण फेडरेशन ने बधाई दी
ब्राह्मण फेडरेशन ने ब्राह्मण बंधु कोटाशंकर शर्मा को याद किया
ब्राह्मण फेडरेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के चुनाव शीघ्र, निर्वाचक पैनल गठित
Leave a Reply