होशंगाबाद से जबलपुर आए युवक ने जन्मदिन मनाने के बहाने युवती से किया बलात्कार..!

होशंगाबाद से जबलपुर आए युवक ने जन्मदिन मनाने के बहाने युवती से किया बलात्कार..!

प्रेषित समय :18:20:54 PM / Sun, Dec 5th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के होशंगाबाद से प्रेमिका का जन्मदिन मनाने युवक जबलपुर आया और ओमती क्षेत्र स्थित एक लॉज में ले जाकर बलात्कार किया, युवती ने विरोध किया तो शादी करने का कहकर शांत करा दिया, युवती ने जब शादी के लिए दबाव बनाना शुरु किया तो इंकार कर दिया.  युवक द्वारा दिए गए धोखे से व्यथित होकर युवती ने ओमती थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी, जिसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया.

पुलिस के अनुसार गढ़ा क्षेत्र में रहने वाली युवती पूनम (परिवर्तित नाम) उम्र 24 वर्ष की होशंगाबाद निवासी सुमित केवट से रिश्तेदारी रही, जिसके चलते दोनों एक दूसरे को जानते रहे. वर्ष 2014 में दोनों की एक शादी समारोह में मुलाकात हो गई, जिसके चलते दोनों ने एक दूसरे को अपना मोबाइल नम्बर दे दिया, फिर क्या था दोनों एक दूसरे से बातचीत करते रहे, इस बीच सुमित ने पूनम से अपने प्यार का इजहार कर दिया. कुछ माह पहले पूनम का जन्मदिन होने के चलते सुमित जबलपुर आ गया और जन्मदिन मनाने के लिए ओमती क्षेत्र स्थित एक लॉज में ले गया, जहां पर सुमित ने पूनम के साथ अश£ील हरकतें की, पूनम के विरोध करने पर शादी करने का कहकर शारीरिक संबंध बना लिए, जबलपुर से जाने के बाद पूनम जब भी शादी की बात कहती तो कोई न कोई बहाना बनाकर टाल देता था, पिछले दिनों युवती ने जब शादी करने के लिए दबाव बनाया तो इंकर करते हुए सलाह दी कि वह कहीं और शादी कर ले, सुमित द्वारा शारीरिक संबंध बनाए जाने के बाद शादी से इंकार करने से व्यथित युवती ने ओमती थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी, जिसपर पुलिस ने सुमित केवट के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश: कॉलेज में दाखिला लेने वाली बेटियों को मिलेंगे 25000 रु

मध्यप्रदेश में दशहरा पर विजय संकल्प ध्वज फहराएगी, हर बूथ पर लाड़ली के पैर पूजे जाएगें

घूमने के शौकीन हैं तो मध्यप्रदेश का सांची स्तूप देखने जरूर जाएं

रिजर्व बैंक ने मध्यप्रदेश के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक पर लगाया जुर्माना

मध्यप्रदेश के महाधिवक्ता पुरुषेन्द्र कौरव बनेगे जज, कोर्ट कालेजियम ने की अनुशंसा, राष्ट्रपति लेंगे निर्णय

मध्यप्रदेश में केंद्रीय मंत्रियों की आशीर्वाद यात्राओं की शुरुआत आज से

Leave a Reply