जबलपुर रेलवे स्टेशन के होटल में रुका रशियन यात्री, कोविड जांच कराने पर किया हंगामा

जबलपुर रेलवे स्टेशन के होटल में रुका रशियन यात्री, कोविड जांच कराने पर किया हंगामा

प्रेषित समय :10:23:19 AM / Mon, Dec 6th, 2021

जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर में रेलवे स्टेशन पर स्थित होटल में रुका एक रशियन यात्री आरटीपीसीआर सैम्पल लेने पहुुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम पर भड़क गया और हंगामा कर दिया. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस को बुलाकर उसका सैंपल लिया.

सीएमएचओ डॉ रत्नेश कुरारिया ने बताया कि रशियन यात्री पोलपिसन एंड्री शहर के अधारताल में रहने वाले एक मित्र के यहां शादी समारोह में शामिल होने आया है. वह जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 स्थित पोलो मैक्स होटल में रुका था. होटल से इसकी सूचना मिलने पर एक टीम उसका आरटीपीसीआर जांच के लिए सैम्पल लेने पहुंची तो उसने हंगामा कर दिया.

विदेशी यात्री के हंगामा करने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को पुलिस बुलाना पड़ा. सिविल लाइंस पुलिस की मौजूदगी में यात्री को समझाया गया. इसके बाद वह सेम्पल देने को तैयार हुआ. सीएमएचओ डॉ रत्नेश कुरारिया के अनुसार वह शहर हित में कोई रिस्क नहीं उठा सकते हैं, इस कारण विदेश से जिले में आने वाले हर देशी-विदेशी नागरिक का आरटीपीसीआर जांच अनिवार्य रूप से कराई जा रही है.

गौरतलब है कि सभी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले यात्रियों की आरटीपीसीआर जांच पहले ही हो जाती है. इस कारण कई यात्री फिर से सेम्पल देने में मना करते हैं. वहीं अब तक जबलपुर जिले में विदेश से आए देशी-विदेशी 195 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. कई को होम क्वारंटाइन में रखा गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

WCR की वाणिज्य विभाग की कार्यवाही से हड़कंप, जबलपुर रेलवे स्टेशन पर पकड़े गए तीन अवैध वेंडर

रेलवे के प्रायवेट मजदूरों की भविष्य निधि की उन्हें हर माह जानकारी मिलेगी

ओमिक्रोन को लेकर रेलवे सतर्क, सभी जोन को कड़े आदेश जारी, बताया- वेरिएंट पीडि़त मरीज मिले तो यह करें

जबलपुर रेलवे स्टेशन पर जांच टीम को देख अंडा बिरयानी प्लेटफार्म पर फेंककर भागे वेंडर

रेलवे की क्रेडिट सोसायटी के विशाल कार्पोरेट आफिस का हुआ उद्घाटन, 120 प्रतिभावान छात्र-छात्राएं हुए सम्मानित

एमपी के एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशनों पर फिर होगी कोरोना जांच, छोटे कंटेनमेंट जोन बनेगे

Leave a Reply