नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार में आज मंगलवार के दिन बाजार की मंगल शुरुआत होती हुई दिखाई दे रही है. आज बाजार की शुरुआत में सेंसेक्स में 400 अंक से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई है. सेंसेक्स 431.54 अंक यानी 0.76 फीसदी की उछाल के साथ 57,178.68 के लेवल पर दिखाई दे रहा है. वहीं निफ्टी में 100 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 17,000 से ऊपर ट्रेडिंग हो रही है. मेटल और आईटी इंडेक्स से बाजार को तेजी मिल रही है.
आज प्री-ओपनिंग में बाजार में अच्छी तेजी देखी गई जिससे उम्मीद जगी है कि शेयर बाजार में आज तेजी के साथ ही शुरुआत हो सकती है. कल की भारी गिरावट के बाद आज निफ्टी में 57.70 अंक यानी 0.34 फीसदी की तेजी के साथ 16970 पर कारोबार प्री-ओपन ट्रेड में देखा गया है. इसके अलावा शुरुआती प्री-ओपनिंग ट्रेड में ही ये 109 अंक की तेजी के साथ 17,000 से ऊपर चला गया था. जहां तक सेंसेक्स की बात करें तो ये भी प्री-ओपन में 315.68 अंक यानी 0.56 फीसदी की तेजी के साथ 57,062.82 पर ट्रेड कर रहा था.
निफ्टी की बात करें तो इसके 50 में से 46 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है और मेटल शेयरों से तेजी को सपोर्ट मिल रहा है. टॉप गेनर्स में टाटा स्टील, हिंडाल्को, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक और अदानी पोर्ट्स में बढ़त के हरे निशान के साथ कारोबार हो रहा है जबकि गिरने वाले 4 शेयरों को देखें तो आज फार्मा शेयरों में भारी गिरावट देखी जा रही है. सिप्ला, डॉ रेड्डीज लैब्स, डीवीज लैब्स और सन फार्मा 0.83 फीसदी से 0.26 फीसदी की कमजोरी दिखा रहे हैं. आईओसी में 0.08 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है.
आज निफ्टी के फार्मा और हेल्थकेयर इंडेक्स को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स तेजी के साथ हरे निशान में कारोबार करते देखे जा रहे हैं. इनके सपोर्ट से निफ्टी शुरुआत में ही 17,050 के पार भी निकल गया था. जहां तक बैंक निफ्टी की बात करें तो इसमें शानदार उछाल देखा जा रहा है और ये 457 अंक यानी 1.28 फीसदी की उछाल के साथ 36,193.80 पर ट्रेड कर रहा है. निफ्टी मिडकैप 50 भी 0.70 फीसदी की तेजी के साथ 8358 पर बना हुआ है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बाजार की सुस्त शुरुआत, सेंसेक्स 150 अंक गिरकर 57500 के करीब, निफ्टी 17,200 के ऊपर
शेयर मार्केट में फिर गिरावट, सेंसेक्स 765 पॉइंट्स लुढ़का, रिलायंस 2.8% और कोटक बैंक 2.8% गिरा
तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 58700 के पार
शेयर बाजार ने लगाई छलांग: सेंसेक्स में 776 अंकों का उछाल, निफ्टी भी 237 अंक बढ़कर बंद
शेयर मार्केट: सेंसेक्स में 619 अंकों की उछाल, 17100 के ऊपर बंद हुआ निफ्टी
शेयर मार्केट में दिन भर रहा उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स 195 पॉइंट्स गिर कर 57064 पर बंद
Leave a Reply