अदृश्य शक्तियों से परेशान है एमपी की लेडी सब-इंजीनियर, शिकायत लेकर पहुंची थाने

अदृश्य शक्तियों से परेशान है एमपी की लेडी सब-इंजीनियर, शिकायत लेकर पहुंची थाने

प्रेषित समय :10:39:49 AM / Tue, Dec 7th, 2021

बैतूल. मध्य प्रदेश के बैतूल में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां की एक लेडी सब-इंजीनियर ने पुलिस में अदृश्य शक्तियों के परेशान होने की शिकायत की है. लेडी सब-इंजीनियर ने बताया कि कोई अदृश्य शक्ति उसे परेशान कर रही है. उसके टिफिन की सब्जी तक खत्म कर दे रही है. वहीं, लेडी की शिकायत मिलते ही पुलिस भी हैरान रह गई.

महिला का नाम श्रुति झाड़े है. उसका कहना है कि इस अदृश्य शक्ति के चलते पिछले कुछ दिनों में उसके गहनों का वजन भी कम हो गया है. वहीं, उसके कपड़े और रुपए-पैसे भी चोरी हो गए हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, इस महिला का यह भी दावा है कि उसे इस अदृश्य शक्ति के पैर भी दिखाई देते हैं.

वहीं, महिला के इस अजीबोगरीब दावे को लेकर पुलिस के लोग भी काफी ज्यादा परेशान हैं. अगर यह दावा कोई अशिक्षित या कम पढ़ी-लिखी महिला करती तो यह तर्क दिया जा सकता था कि वह टोने-टोटके में विश्वास रखती है. लेकिन जो महिला यह दावा कर रही है वह हाइली क्वालिफाइड और एजुकेटेड है. वह इंजीनियरिंग के क्षेत्र में काम भी कर रही है. ऐसे में उसके दावे हैरान करने वाले हैं. कोतवाली टीआई रत्नाकर हिंग्वे ने बताया कि महिला को समझाया गया है. उससे कहा गया है कि उसकी बातें तथ्यपरक नहीं हैं. वह जो भी कह रही है सिर्फ उसके मन का वहम है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी पंचायत चुनाव के पहले निर्वाचन क्षेत्रों में 3 साल से एक जगह जमे अधिकारी-कर्मचारी हटेंगे

एमपी पुलिस के ऐसे डीएसपी साहब, साइकिल पर ले आये दुल्हनिया

एमपी में एक साथ दो डिग्री लेने वाले चयनित शिक्षकों की नियुक्ति निरस्त

एमपी के शाजापुर में तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत: शनिवार से लापता थे बच्चे

एमपी के उपभोक्ताओं को फिर लगेगा बिजली बिलों बढ़ोत्तरी का करंट, 4 प्रतिशत तक दरें बढ़ाने की तैयारी

एमपी में नक्सलियों पर कसेगा शिकंजा: बालाघाट पुलिस जोन में शामिल हुआ डिंडोरी

Leave a Reply