पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में दीप्ति विलियम ने महिला उद्यमी योजना के तहत फर्जी दस्तावेज लगाकर बैंक ऑफ महाराष्ट्र से 76 लाख रुपए का लोन ले लिया, इस मामले की शिकायत पर राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) ने जांच की तो पाया कि महिला ने बैंक के मैनेजर सहित अन्य के साथ सांठगांठ करते हुए धोखाधड़ी की है, जिसपर दीप्ति विलियम, बैंक मैनेजर सहित अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है.
ईओडब्ल्यू के अधिकारियों ने बताया कि दीप्ति पति विक्टर विलियम (प्रोपराइटर आल्या क्रिएशन) ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र में कपड़ा उद्योग लगाने के लिए आवेदन किया, जहां से प्रकरण अनुमोदित होकर राइट टाउन स्थित महाराष्ट्र बैंक पहुंच गया, जहां से दीप्ति को 76 लाख रुपए का लोन भी मिला गया. इस मामले में बैंक मुख्य प्रबंधक विजय सिंह ने मामले की शिकायत ईओडब्ल्यू में की, जिसमें कहा गया कि दीप्ति विलियम व शैलेन्द्रसिंह ठाकुर पर फर्जी तरीके से लोन प्राप्त किया है.
ईओडब्ल्यू के अधिकारियों ने जांच की तो पाया कि दीप्ति विलियम ने शैलेन्द्रसिंह ठाकुर (फर्जी प्रोपराइटर अहमद इंटरप्राइजेज) बस्ती नम्बर दो रामनगर अमखेरा, उमेश चौरसिया, सुश्री नीलम बरकड़े, शिल्पी मिश्रा, बैंक के तत्कालीन मैनेजर भूषण शुक्ला व रवि सतपाल के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर 76 लाख रुपए लोन लिया है. इसके बाद सारा रुपया दीप्ति सहित अन्य आरोपियों के खातों में ट्रांसफर हुआ है.
जिसपर ईओडब्ल्यू ने दीप्ति विलियम, निवासी बी 5 गीत बिहार कालोनी नर्मदा रोड, तत्कालीन बैंक मैनेजर भूषण शुक्ला, शैलेन्द्र पिता विजय सिंह ठाकुर प्लाट नम्बर 63 गढ़ा, रवि पिता भगवानदास सतपाल होम साइंस कालेज रोड नेपियर टाउन, उमेश चौरसिया, नीलम बरकड़े, शिल्पी मिश्रा सहित अन्य के खिलाफ धारा 409, 420, 467, 468, 471, 120बी भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2018 की धारा 7 सी, 13(1), (ए), 13 (2) के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मध्यप्रदेश: कॉलेज में दाखिला लेने वाली बेटियों को मिलेंगे 25000 रु
मध्यप्रदेश में दशहरा पर विजय संकल्प ध्वज फहराएगी, हर बूथ पर लाड़ली के पैर पूजे जाएगें
घूमने के शौकीन हैं तो मध्यप्रदेश का सांची स्तूप देखने जरूर जाएं
रिजर्व बैंक ने मध्यप्रदेश के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक पर लगाया जुर्माना
मध्यप्रदेश में केंद्रीय मंत्रियों की आशीर्वाद यात्राओं की शुरुआत आज से
Leave a Reply