दमोह. एमपी के दमोह जिले के पथरिया रेलवे स्टेशन पर एफसीआइ का गेहूं लोड करने के लिए पहुंची खाली मालगाड़ी के पांच नंबर डिब्बे में एक क्विंटल से अधिक गांजा मिला है. सूचना मिलने के बाद आरपीएफ ने गांजे के बोरों को जब्त किया है और यह जानकारी जुटाई जा रही है कि आखिरकार बोगी के भीतर गांजा कहां से आया है. हालांकि अधिकारी अभी स्पष्ट रूप से यह नहीं बता रहे हैं कि जब्त किये बोरों में गांजा है या कुछ और, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसकी पुष्टि गांजे के रूप में की है.
आरपीएफ के एएसआई अजय कुमार ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 10 बजे उन्हें खबर मिली थी की एफसीआई के लिए पथरिया पहुंची मालगाड़ी के बोगी क्रमांक 5 में किसी अज्ञात वस्तु के बोरे रखे हुए हैं. उन्होंने जब वहां जाकर देखा तो 2 बोरों के भीतर कई पैकेट रखे हुए थे, जो देखने में गांजा लग रहा है, लेकिन इसकी जांच के बाद ही वह बता पाएंगे कि वह गांजा है या कुछ और. जिस समय जब्ती की कार्रवाई चल रही थी उसी दौरान कुछ स्थानीय लोग भी वहां पहुंचे और उस बोरे में से कुछ टुकड़े निकाल लिए, जिन्हें गांजा पीने के शौकीन लोगों को बताया गया.
जिन्होंने इस बात की पुष्टि की है कि जब्त किया गया माल गांजा ही है. आरपीएफ ने जब्ती की कार्रवाई कर ली है और अब यह पता करने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिरकार बोगी के भीतर इतनी बड़ी मात्रा में गांजा कहां से आया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-कटनी से जबलपुर आई तस्कर महिला गिरफ्तार, भारी मात्रा में गांजा बरामद
जबलपुर पुलिस ने पकड़ी कार: दरवाजों के पैनल में भरा मिला 15 लाख का गांजा, देखे वीडियो
दमोह से जबलपुर पहुंचे तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में गांजा बरामद..!
अनन्या ने आर्यन को अरेंज करवाया गांजा, दोस्तों को दिखाया NCB का डर
चिमटी भर गांजा पकड़कर दुनियाभर में शोर मचाते हैं, NCB पर भड़के उद्धव ठाकरे
उड़ीसा से मोटर साइकल में गांजा लेकर जबलपुर आए मां-बेटे गिरफ्तार
Leave a Reply