पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित पाटन रोड पर जैन वेयर हाउस में आज सुबह शार्ट-सर्किट से लगी आग से भीषण रुप ले लिया, वेयर हाउस से उठ रही आग की लपटों को देख क्षेत्रीय लोगों में हड़कम्प मच गया, खबर मिलते ही फायर बिग्रेड की एक के बाद एक करीब 17 गाडिय़ां पहुंच गई, जिनकी मदद से आग पर काबू पाया जा सका, आगजनी की इस घटना में वेयर हाउस में रखा करीब 90 लाख रुपए का किराना का सामान जलकर खाक हो गया.
पुलिस के अनुसार करमेता पानी की टंकी के पास पराग जैन के वेयर हाउस को पुणे की इलास्टिक रन कंपनी ने किराए पर लिया है, जहां पर किराना से संबंधित रखी जाती है, बीती रात 9 बजे के लगभग वेयर हाउस के कर्मचारी ताला लगाकर अपने घरों को चले गए, आज सुबह वेयर हाउस में अचानक आग लग गई, जिसने कुछ ही देर में विकराल रुप धारण कर लिया, वेयर हाउस से निकल रही आग की लपटों को देख आसपास के लोग घरों से निकल आए, देखते ही देखते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई, उस वक्त तक आग की लपटें आसमान को छूने के लिए बेताव होने लगी, चारों ओर धुआं ही धुआं दिखाई देने लगा, खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और भीड़ हटाया, कुछ ही देर में फायर बिग्रेड के वाहन भी एक के बाद एक पहुंचने लगे, करीब 17 वाहनों ने वेयर हाउस में लगी आग को करीब 4 घंटे में बुझाया, उस वक्त तक किराना का सामान जलकर पूरी तरह से खाक हो चुका था. वेयर हाउस में लगी आग से करीब 90 लाख रुपए की किराना सामग्री जलकर खाक हो गई. आगजनी की घटना की खबर मिलने के कुछ देर बाद इलास्टिक रन कंपनी पुणे के एरिया सेल्स मैनेजर अतुल पाल, स्टेट मैनेजर विनय सक्सेना सहित अन्य कर्मचारी पहुंच गए, जिन्होने पूछताछ में बताया कि वेयर हाउस में शक्कर, तेल, घी, आटा सहित किराना का अन्य सामान भारी मात्रा में रखा रहता है, जो जबलपुर सहित आसपास के क्षेत्र की किराना दुकानों में सप्लाई किया जाता है, पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया आगजनी की घटना शार्ट सर्किट के हुई है, वहीं पुलिस ने मामले में जांच शुरु कर दी है. घटना को लेकर इस मार्ग पर जाम के हालात बने रहे, पुलिस ने भीड़ लगाकर खड़े लोगों को हटवाते हुए वाहनों की आवाजाही शुरु कराई.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मुम्बई के सहायक आयकर आयुक्त के साथ जबलपुर में फर्जीवाड़ा, पकड़ा दिया फर्जी शपथ पत्र
जबलपुर के होटल में मिला रशियन यात्री, मचा हड़कम्प, कोरोना जांच कराने से कर रहा था इंकार
जबलपुर रेलवे स्टेशन के होटल में रुका रशियन यात्री, कोविड जांच कराने पर किया हंगामा
जबलपुर में मेडिकल अस्पताल की नर्स को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया..!
जबलपुर के गोरखपुर थाना में ऐसा भी होता है: टीआई ने रोजनामचा में लिख दी एएसपी की रिपोर्ट
होशंगाबाद से जबलपुर आए युवक ने जन्मदिन मनाने के बहाने युवती से किया बलात्कार..!
Leave a Reply