एमपी-छग के पेंशनर्स महासंघ सम्मेलन में शामिल हुए केन्द्रीय राज्यमंत्री कुलस्ते, कहा पेंशनर्स की मांगों को पूरा कराएगें

एमपी-छग के पेंशनर्स महासंघ सम्मेलन में शामिल हुए केन्द्रीय राज्यमंत्री कुलस्ते, कहा पेंशनर्स की मांगों को पूरा कराएगें

प्रेषित समय :18:00:21 PM / Wed, Dec 8th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ पेंशनर्स महासंघ के महासम्मेलन का श्रीराम मंदिर सभागार मदनमहल में आयोजित किया गया, जिसमें केन्द्रीय ग्रामीण विकास व इस्पता राज्यमंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए, इस मौके पर श्री कुलस्ते ने कहा कि पेंशनर्स की उचित मांगों की पूर्ति के लिए दोनों राज्यों की सरकारों का ध्यान आकर्षिक कर यथोचित निराकरण कराएगें.

इस मौके पर केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कुलस्ते ने महासंघ की स्मारिका का भी विमोचन किया, कार्यक्रम पूर्वान्ह 11 बजे से रात्रि 8 बजे तक निरन्तर चला, जिसमें राष्ट्र्रीय सचिव एवं राज्य समन्वयक डीबी नायर का मार्गदर्शन एवं पेंशनर्स एसोसिएशन, मध्य प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष व महासंघ के को-चेयरमैन पंडित नरेश शर्मा सेवानिवृत्त नगर पुलिस अधीक्षक जबलपुर का कुशल मंच संचालन स्तूल्य व सराहनीय रहा . अधिवेशन में महासंघ के चेयरमैन पद हेतु बीके बक्शी, भोपाल एवं पेंशनर्स एसोसिएशन मध्य प्रदेश  प्रांताध्यक्ष पद हेतु  राजकुमार दुबे जबलपुर को निर्वाचित घोषित किया गया. कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती एवं भारत माता के चित्रों के समक्ष मंत्रोच्चारण सहित दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण किया गया. इस मौके पर मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ से पधारे 16 संगठनों के प्रांत अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों ने अपने उद्बोधन प्रस्तुत किए.  कार्यक्रम के आयोजन एवं उसे सफल बनाने में डीबी नायर, पंडित नरेश शर्मा व राजकुमार दुबे के नेतृत्व में उनकी टीम के केएस ठाकुर, महेंद्रसिंह एवम संपूर्ण जिला कार्यकारिणी का महत्वपूर्ण योगदान रहा .

इन मुद्दो पर की गई चर्चा-

अधिवेशन में दोनों राज्यों की सरकार से केंद्र के समान ३१ प्रतिशत महंगाई भत्ता, नियमित कर्मचारियों के समान 8 प्रतिशत डीए, राज्य विघटन अधिनियम २००० की धारा ४९ को विलोपित करने, छठवें वेतनमान के 32 माह व  सातवें वेतन माह के २७ माह के रोके गये एरियर्स का शीघ्र भुगतान करने हेतु चर्चा की गई.

इन शहरों से पधारे पेंशनर्स-

अधिवेशन में जबलपुर, कटनी,दमोह, सागर, सिवनी, छिंदवाड़ा, छतरपुर, टीकमगढ़, मंडला, डिंडोरी, बालाघाट, खरगोन, बड़वानी, महेश्वर, इंदौर,  भोपाल,ग्वालियर, भिंड, मुरैना, अलीराजपुर एवं छत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर सहित अन्य शहरों व जिलों से पेंशनर ने भारी संख्या में सम्मिलित होकर कोविड मार्गदर्शिका का अनुपालन करते हुये सम्मेलन को सुशोभित किया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश: कॉलेज में दाखिला लेने वाली बेटियों को मिलेंगे 25000 रु

मध्यप्रदेश में दशहरा पर विजय संकल्प ध्वज फहराएगी, हर बूथ पर लाड़ली के पैर पूजे जाएगें

घूमने के शौकीन हैं तो मध्यप्रदेश का सांची स्तूप देखने जरूर जाएं

रिजर्व बैंक ने मध्यप्रदेश के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक पर लगाया जुर्माना

मध्यप्रदेश के महाधिवक्ता पुरुषेन्द्र कौरव बनेगे जज, कोर्ट कालेजियम ने की अनुशंसा, राष्ट्रपति लेंगे निर्णय

मध्यप्रदेश में केंद्रीय मंत्रियों की आशीर्वाद यात्राओं की शुरुआत आज से

Leave a Reply