सर्दी में होने वाली खांसी को हल्के में नहीं लें, बन सकती है कैंसर का कारण

सर्दी में होने वाली खांसी को हल्के में नहीं लें, बन सकती है कैंसर का कारण

प्रेषित समय :09:24:59 AM / Sun, Dec 12th, 2021

सर्दियों में लोगों को खांसी की समस्या हो जाती है. यह परेशानी वैसे तो कुछ ही दिन में ठीक हो जाती है. लेकिन अगर खांसी काफी समय तक बनी रहती है. और दवाएं लेने के बाद कुछ दिन बार दोबारा होने लगती है तो यह फेफड़ो के कैंसर का लक्षण हो सकता है. ऐसे में जरूरी है कि खांसी की समस्या को हल्के में ना लें और इसके इलाज़ कराएं.

कई बार लोगों को सीने में दर्द और निमोनिया की शिकायत रहती है. इस दौरान खांसी हो जाती है. कई मामलों में मरीज में ब्रोंकाइटिस या किसी इंफेक्शन की वजह से ऐसा होता है, लेकिन अगर लंबे समय तक खांसी ठीक ही नहीं हो रही है तो इससे पता चला है कि फेफड़ो में कोई गंभीर इंफेक्शन हो गया है. जो आगे चलकर कैंसर का कारण बन सकता है. पिछले कुछ सालों से फेफड़ों के कैंसर के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा हैं. इसका एक बड़ा कारण है कि लोगों की लाइफस्टाइल खराब हो गई है. धूम्रपान के कारण भी यह बीमारी काफी बढ़ रही हैं. 

टीबी का भी हो सकता है संकेत

अगर किसी व्यक्ति को तीन सप्ताह या उससे अधिक समय तक खांसी है तो यह टीबी का लक्षण भी हो सकता है. टीबी होने का सबसे बड़ा कारण यही है कि लोग खांसी की परेशानी को लेकर सतर्क नहीं रहते. और घर के नुस्खों से ही इसे ठीक करने में लगे रहते हैं. जब धीरे-धीरे यह परेशानी बढ़ने लगती है. तब मरीज डॉक्टर के पास जाता है.  

यह लक्षण दिखें तो हो जाएं सतर्क

खांसी में कफ के साथ खून आना

लगातार वजन कम होना

सांस लेने में परेशानी होना

हमेशा थकान बने रहना

चलने में परेशानी का सामना करना

आवाज बैठना

गले में दर्द रहना

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अगर बार बार होती है स्किन एलर्जी तो अपनाएं ये घरेलू तरीके

विंटर में सर्दी, खांसी कर रही है परेशान तो अपनाएं ये 6 घरेलू उपाय

अब हवाई यात्रियों को घरेलू उड़ानों में फिर मिलेगा भोजन

सफर में उल्टी से परेशान हैं, तो इन घरेलू उपायों से दूर हो सकती है यह बीमारी

सर्दियों में नाक हो जाती है ड्राई तो ट्राई करें ये 4 घरेलू नुस्खे

Leave a Reply