IRCTC ने अपने पोर्टल पर लॉन्च किया नया फीचर, तत्काल टिकट बुकिंग में आसानी से मिलेगी कंफर्म टिकट

IRCTC ने अपने पोर्टल पर लॉन्च किया नया फीचर, तत्काल टिकट बुकिंग में आसानी से मिलेगी कंफर्म टिकट

प्रेषित समय :12:59:12 PM / Sun, Dec 12th, 2021

नई दिल्ली. कोरोना महामारी की वजह से लगी पाबंदियां खत्म हैं और लॉकडाउन भी वापस ले लिया गया है. इससे लोगों की यात्रा में तेजी देखी जा रही है. खासकर रेल यात्री काम-धंधे पर लौट रहे हैं. इससे ट्रेनों में भीड़ देखी जा रही है. यहां तक कि दो-दो महीने तक लोगों को कंफर्म टिकट नहीं मिल रही. यात्रियों के पास अंतिम विकल्प तत्काल रिजर्वेशन का बचता है. इसके लिए लोग आईआरसीटीसी के पोर्टल से रिजर्वेशन करा रहे हैं. लेकिन यहां भी लंबी लाइन होने से बहुत कम लोगों को ही कंफर्म टिकट मिल पा रही है. आइए जानते हैं कि आईआरसीटीसी के पोर्टल से तत्काल कंफर्म टिकट पाने के लिए क्या करना चाहिए.

सबसे पहले यात्रा करने के इच्छुक व्यक्ति को जानना चाहिए कि एसी टिकट के लिए 10 बजे और गैर-एसी रिजर्वेशन के लिए 11 बजे तत्काल बुकिंग शुरू होती है. आपने अगर पहले कभी तत्काल की बुकिंग खुद से की है तो आपको पता होगा कि सबसे अधिक दिक्कत कहां होती है. दरअसल, टिकट तो कुछ मिनटों में कट जाती है, असली समय रिजर्वेशन फॉर्म भरने में चला जाता है. इसी देरी की वजह से हमें कंफर्म टिकट मिलते-मिलते रह जाता है.

फॉर्म में नाम से लेकर स्टेशन और तारीख आदि का पूरा विवरण देना होता है. तत्काल बुकिंग के लिए इतना समय नहीं होता और यात्रा के इच्छुक व्यक्ति को बैरंग पोर्टल से वापस लौटना पड़ता है. अंत में कैप्चा भी भरना होता है. इतना कुछ करते-करते पता चलता है कि तत्काल का जो कोटा था वह भर गया और आपको टिकट नहीं मिल पाएगी.

इसी झंझट को खत्म करने और यात्रियों के समय को बचाने के लिए IRCTC ने अपने पोर्टल पर एक नया फीचर लॉन्च किया है. इस फीचर की मदद से आप फॉर्म में मांगी गई जानकारी पहले से भर कर सेव कर सकते हैं जिससे कि तत्काल बुकिंग खुलते ही समय बर्बाद न हो. यात्रा से जुड़ी जानकारी सेव होने के चलते अगली बार जब पोर्टल पर टिकट कटाने चलें तो आपको अपनी जानकारी भरने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि वह पहले से ही सेव है. बस आपको रिजर्वेशन का बटन दबाना होगा. यह नया फीचर आईआरसीटीसी के पोर्टल पर देखा जा सकता है.

इस नए फीचर से यात्री को ‘ऑटो फिल्ड’ की सुविधा मिलती है यानी कि उसकी सभी जानकारी पहले से भरी हुई और सेव होती है. टिकट कटाते वक्त आपको सिर्फ एड्रेस कंफर्म करना होगा और पेमेंट मोड को सेलेक्ट करना होगा. एक बार पेमेंट मोड में गए तो आपको क्रेडिट कार्ड, यूपीआई या डेबिट कार्ड का विकल्प चुनना होगा और उसी से टिकट का पैसा कट जाएगा. इस नए तरीके से आप IRCTC के पोर्टल पर आसानी से कंफर्म तत्काल टिकट कटा सकेंगे.

एक बात हमेशा ध्यान में रखें कि कोरोना महामारी को देखते हुए रेलवे ने पैसेंजर ट्रेन की सेवाओं को रोक रखा है. यह सिलसिला मार्च 2020 से चल रहा है जब देश में कोरोना महामारी आई थी. साल 2020 के मध्य से रेलवे ने स्पेशल ट्रेन शुरू की ताकि यात्रियों को आवागमन की सुविधा दी जा सके. हालांकि अब लॉकडाउन और अन्य पाबंदियों के हटने के बाद रेलवे स्पेशल ट्रेनों को हटा कर सामान्य ट्रेन सेवा बहाल कर रहा है. स्पेशल ट्रेनों का किराया सामान्य की तुलना में कुछ ज्यादा था जिसे घटाकर सामान्य श्रेणी में लाया जा रहा है. अब कई जोड़ी सामान्य ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है और धीरे-धीरे इसे पूरा कर लिया जाएगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पहाड़ों में बर्फ़बारी का दिल्ली में न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस पहुंचा, अभी और गिरेगा पारा

विजय रैली के बाद आज से दिल्ली के बॉर्डर होंगे खाली, जाने से पहले सीमाओं की सफाई करेंगे किसान

दिल्ली के युवक से जबलपुर की महिला को सोशल मीडिया पर हुआ प्यार, वीडियो कॉल पर टूटी मर्यादाएं, अब हो गई मुसीबत

एयरशेड स्तर के नियंत्रण से 2030 तक दिल्ली की सर्दियों में प्रदूषण 35% तक किया जासकता है कम: TERI

दिल्ली के रोहिणी कोर्ट के रूम नंबर 102 ब्लास्ट के बाद मचा हड़कंप, लैपटॉप में विस्फोट होने की खबर

Leave a Reply