मुंबई. निवेशकों के लिए आने वाले हफ्ते में बंपर कमाई का मौका है. टेगा इंडस्ट्रीज, आनंद राठी वेल्थ और रेटगेन ट्रैवल टेक्नोलॉजीज की शेयर बाजार में लिस्टिंग होगी. साथ ही तीन नए आईपीओ खुलेंगे. इनमें Medplus Health Services, Data Patterns India और HP Adhesives India शामिल हैं. इसके साथ ही इस हफ्ते खुले 2 आईपीओ पर भी पैसा लगाने का मौका रहेगा. इनमें मैपमाईइंडिया की पेरेंट कंपनी CE Info Systems और मेट्रो ब्रांड्स (Metro Brands) के आईपीओ शामिल हैं. ये 5 कंपनियां आईपीओ के जरिए 4,500 करोड़ रुपये जुटा रही हैं.
मैपमाईइंडिया में बोली लगाने के लिए एक दिन बाकी
डिजिटल मैपिंग करने वाली कंपनी मैपमाईइंडिया (MapmyIndia) की पेरेंट कंपनी CE Info Systems का आईपीओ 9 दिसंबर को खुला था. इसके लिए 1,000-1,033 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है. कंपनी के आईपीओ का आकार 1,040 करोड़ रुपये है और इस पर 13 दिसंबर तक बोली लगाई जा सकती है. दूसरे दिन तक इसे 6.16 गुना बोलियां मिल चुकी थीं. इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम 900 रुपये चल रहा है. इसकी लिस्टिंग 22 दिसंबर को हो सकती है.
खुल चुका है मेट्रो ब्रांड्स का आईपीओ
दिग्गज इनवेस्टर राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के निवेश वाले मेट्रो ब्रांड्स (Metro Brands) का आईपीओ 10 दिसंबर को खुला था और इस पर 14 दिसंबर तक बोली लगाई जा सकती है. इसका आकार 1,367 करोड़ रुपये का है. इसका प्राइस बैंड 485-500 रुपये है. आईपीओ के जरिए कंपनी के प्रमोटर अपनी करीब 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेंगे. पहले दिन इसे 27 फीसदी बोलियां मिली थीं. ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम 80 रुपये चल रहा है. इसकी लिस्टिंग 22 दिसंबर को हो सकता है.
जल्द खुलेगा मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज का आईपीओ
देश की दूसरी सबसे बड़ी फार्मा रिटेलर कंपनी मेडप्लस हेल्थ (Medplus Health) का इश्यू 13 दिसंबर को खुल रहा है. 1,398 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 780-796 रुपये तय किया गया है. इस पर 15 दिसंबर तक बोली लगाई जा सकती है. इसमें 600 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 798.29 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल में बेचे जाएंगे. इसका एक लॉट 18 शेयरों का है. ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम 300 रुपये चल रहा है जो इसके इश्यू प्राइस से 38 फीसदी अधिक है. इसकी लिस्टिंग 23 दिसंबर को हो सकती है.
डेटा पैटर्न्स इंडिया भी ला रहा है आईपीओ
रक्षा क्षेत्र से जुडी डेटा पैटर्न्स इंडिया लिमिटेड (Data Patterns India) का आईपीओ 14 दिसंबर को खुलेगा और 16 दिसंबर को बंद होगा. 588 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 555 से 585 रुपये तय किया गया है. कंपनी 240 करोड़ रुपये के नए जारी शेयर जारी करेगी जबकि ओएफएस के तहत 59.52 लाख इक्विटी शेयर रखे जाएंगे. इसके एक लॉट में 25 शेयर होंगे. ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम 400 रुपये चल रहा है. इसकी लिस्टिंग 24 दिसंबर को हो सकती है.
एचपी एडेसिव इंडिया आईपीओ भी है खुलने वाला
कंज्यूमर एडेसिव्स कंपनी एचपी एडेसिव इंडिया (HP Adhesives) का आईपीओ 15 दिसंबर को खुलेगा. मुंबई की इस कंपनी ने इसके लिए मूल्य दायरा 262-274 रुपये तय किया है. कंपनी के इश्यू का आकार 126 करोड़ रुपये है. इसमें 113.44 करोड़ रुपये का ताजा शेयर जारी किए जाएंगे जबकि मौजूदा शेयरधारक और प्रमोटर्स 12.53 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री करेंगे. इसमें लॉट साइज 50 शेयरों का है. इसकी लिस्टिंग 27 दिसंबर को हो सकती है.
टेगा इंडस्ट्रीज की 13 दिसंबर को होगी लिस्टिंग
पॉलीमर बेस्ड मिल लाइनर्स बनाने वाली दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी टेगा इंडस्ट्रीज (Tega Industries) के आईपीओ की लिस्टिंग 13 दिसंबर को हो सकती है. कंपनी का आईपीओ 1 से 3 दिसंबर तक खुला था. इसका प्राइस बैंड 443-453 रुपये था. इसके इश्यू का आकार 619 करोड़ रुपये था. इसे 219 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. इसे QIB कैटगरी में 215.5 गुना बोलियां मिलीं जो पिछले एक दशक में सबसे अधिक है. इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम 300 रुपये चल रहा है.
आनंद राठी वेल्थ 14 दिंसबर को होगा लिस्ट
आनंद राठी वेल्थ (Anand Rathi Wealth) के IPO की लिस्टिंग 14 दिसंबर को हो सकती है. 660 करोड़ रुपये के इस इश्यू का सब्सक्रिप्शन 2 दिसंबर को खुला था और 6 दिसंबर को बंद हुआ था. इसके लिए मूल्य दायरा 530 से 550 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. इसके आईपीओ को 9.78 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम 60 रुपये चल रहा है. सफल निवेशकों के खाते में 13 दिसंबर को शेयर आ सकते हैं.
रेटगेन ट्रैवल टेक्नोलॉजी 17 दिसंबर को होगा लिस्ट
दुनिया की बड़ी ड्रिस्ट्रीब्यूशन टेक्नोलॉजी कंपनियों में शामिल रेटगेन ट्रैवल टेक्नोलॉजीज (RateGain Travel Technologies) का आईपीओ 7 दिसंबर को खुला था और 9 दिसंबर को बंद हुआ था. 1336 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 405-425 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. इसे 17.4 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम 60 रुपये चल रहा है. इसके शेयरों का अलॉटमेंट 14 दिसंबर को हो सकता है. इसकी लिस्टिंग 17 दिसंबर को हो सकती है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-लगातार तीसरे दिन हरे निशान में बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में आया 157 अंकों का उछाल
शेयर बाजार में उछाल: सेंसेक्स 200 अंक चढ़कर 58,850 के पार, निफ्टी भी मजबूत
शेयर मार्केट एक ही दिन में 1100 अंकों से भी अधिक उछला सेंसेक्स, यह रही तेजी की बड़ी वजहें
शेयर बाजार की तेज शुरुआत, सेंसेक्स में 430 अंकों का उछाल, निफ्टी 17,000 के पार
Leave a Reply