एमपी के खरगोन में सराफा कारीगर को बाइक से टक्कर मार गिराया और सीने में दाग दी गोलियां, लूट लिया सोना

एमपी के खरगोन में सराफा कारीगर को बाइक से टक्कर मार गिराया और सीने में दाग दी गोलियां, लूट लिया सोना

प्रेषित समय :11:38:14 AM / Mon, Dec 13th, 2021

खरगोन. मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में सराफा कारीगर की हत्या कर डेढ़ किलो सोना लूट लिया. घटना सनावद की है. रविवार देर रात 11 बजे एक्टिवा से घर लौट रहे कारीगर को हमलावरों ने पहले बाइक से टक्कर मारकर गिराया. इसके बाद सीने पर दो गोलियां मारकर उसकी हत्या कर दी और सोना लूटकर भाग निकले. बेखौफ हमलावरों ने हत्या बीच रोड पर राहगीरों के सामने की.

मूल रूप से पश्चिम बंगाल निवासी ईबादुल हक उर्फ बबलू शेख (35) खरगोन के सनावद में रहकर जेवर तराशने का काम करता था. रविवार रात वह जरदार चौक से सुभाष चौक की ओर एक्टिवा से घर की ओर जा रहा था. सराफा बाजार में ही रास्ते में बाइक से आए हमलावरों ने बबलू को टक्कर मारने के बाद उस पर तीन फायर किए. दो गोली उसके सीने में लगी.

हमले के बाद हमलावरों ने डेढ़ किलो सोने की थैली छीनी और सोलंकी मार्केट की ओर फरार हो गए. फायरिंग की आवाज सुनने के बाद लोगों की भीड़ लग गई. कारीगर को निजी अस्पताल के बाद सिविल अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने आसपास लगे CCTV फुटेज खंगाले. इसमें दो हमलावर कैद हुए हैं.

खरगोन SP सिद्धार्थ चौधरी रात 12.30 बजे सनावद पहुंचे. उन्होंने मौके का मुआयना कर आरोपियों की तलाश शुरू करने के निर्देश दिए. चश्मदीद आसिफ बाबा ने बताया कि वह वहीं खड़े थे, तभी दो बाइक सवारों ने एक व्यक्ति के साथ विवाद करते हुए पिस्तौल से गोली चला दी. उन्होंने शोर मचाया और घायल व्यक्ति की ओर गया. वह बेहोश हो चुका था. आरोपी सोलंकी मार्केट होते हुए फरार हो गए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के जबलपुर में बड़े भाई ने की शराब पीकर माँ से विवाद कर रहे छोटे भाई की हत्या

एमपी में ड्रग की तस्करी में शामिल 5 पुलिसवाले नौकरी से बर्खास्त, व्यापारी को झूठे केस में फंसा रहे थे

इंदौर की वित्त्तीय कंपनी ने लगाया जबलपुर के इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल को चूना, पुलिस में शिकायत

इंदौर के शातिर बदमाशों ने जबलपुर के दवा व्यापारी से की 30 लाख रुपए की ठगी

इंदौर के सॉफ्टवेयर डेवलपर ने की क्रिप्टो करेंसी ऐप के जरिये 6.70 करोड़ की धोखाधड़ी, जापानी क्लाइंट को बनाया निशाना

इंदौर में रेलवे ट्रैक पर मिला प्रियंका चौपड़ा के सेक्रेटरी रहे प्रकाश जाजू के बड़े भाई का शव

Leave a Reply