नवजोत सिद्धू को कांग्रेस ने सौंपी पंजाब चुनाव समिति की बागडोर, सीएम चन्नी को दूसरे नंबर पर रखा

नवजोत सिद्धू को कांग्रेस ने सौंपी पंजाब चुनाव समिति की बागडोर, सीएम चन्नी को दूसरे नंबर पर रखा

प्रेषित समय :21:57:40 PM / Mon, Dec 13th, 2021

चंडीगढ़. पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस ने अपनी तैयारियों को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है. इसी के मद्देनजर पार्टी ने सोमवार को पंजाब के लिए प्रदेश चुनाव समिति के गठन पर अपनी मुहर लगा दी. खास बात यह है कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को चुनाव समिति का अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को सदस्य के रूप में दूसरे नंबर पर जगह दी गई है.

पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेश चुनाव समिति का गठन किया. इस समिति में सिद्धू के साथ ही मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी, सुनील जाखड़, प्रताप सिंह बाजवा और कई अन्य नेता एवं सांसद शामिल हैं. कांग्रेस ने पंजाब 28 जिलों में जिला कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों और कार्यकारी अध्यक्षों की नियुक्ति भी की है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अभिमनोज: यदि सर्वे की मानें तो पंजाब में कैप्टन अमरिंदर के लिए कोई संभावना नहीं है?

पंजाब कैबिनेट ने लिया बड़ा निर्णय: 4,587 सफाई कर्मचारी और सीवरमैन पक्के होंगे, एक नवंबर से मिलेगा सस्ती बिजली का लाभ

पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने गठित कीं कमेटियां, माकन, अंबिका और सुनील जाखड़ को बड़ी जिम्मेदारी

पंजाब में बस की हड़ताल आज रात से : दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल, राजस्थान और उत्तराखंड के लिए नहीं चलेंगी बसें

पंजाब में खुद को नहीं संभाल पा रही कांग्रेस, अब इस नेता ने सोनिया को लिखा पत्र, कहा- सिद्धू को कमान देना सबसे बड़ी गलती

Leave a Reply